हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने आज डीएम न्यायालय तथा कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न पटलों का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर को साफ-सुथरा रखने पर जोर देते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलवायी। उन्होंने व्यवस्थित ढंग से राईफल क्लब स्थापित कराने के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने दायित्व निर्वहन में कोताही मिलने पर ईआरके लिपिक श्रीमती सुलेखा जैन के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के आदेश दिये। आज पूर्वान्ह में जिलाधिकारी ने डीएम न्यायालय तथा कलेक्ट्रेट स्थित संयुक्त कार्यालय, राजस्व अभिलेखागार, सीआरए, न्यायिक, नजारत, डीएलआरसी, आंग्ल, आयुध, भूलेख, प्रकीर्ण आदि पटलों का मुआयना कर अभिलेखों को दुरूस्त एवं अद्यावधिक रखने के बारे में पटल सहायकों को कडे निर्देश दिये। उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कक्षों में अलमारियों को खुलवाकर पत्रावलियों व अभिलेखों को देखा और जनसामान्य, शासन एवं अन्य विभागों के पत्रों पर कार्यवाही की स्थिति का मुआयना किया। जिलाधिकारी ने सभी पटल सहायकों के पास जाॅब चार्ट उपलब्ध होने, गार्ड फाइल सहित अन्य महत्वपूर्ण अभिलेख अद्यावधिक रखने के बारे में सभी पटल सहायकों को कडे निर्देश दिये। अविनाश कृष्ण सिंह ने जिलाधिकारी न्यायालय में वाद निस्तारण, दाखिल दफ्तर, नोटिस तामीला सहित अन्य अभिलेखों एवं पत्रावलियों का अवलोकन कर आवश्यक कार्यवाही समयानुसार सुनिश्चित करने, पत्रावलियों को अद्यावधिक रखने के बारे में पेशकार को समुचित निर्देश दिये। उन्होंने आयुध पटल पर लाइसेंसी शस्त्रों का कम्प्यूटराइज्ड रिकार्ड, थाना वार रजिस्टर, लाइसेंसों के नवीनीकरण, भूलेख पटल पर कृषि गणना, डिजिटाईजेशन आफ मैप, आम आदमी बीमा योजना, ग्राम सभा कोष, खनन तथा ईट भट्टों से जमा लायसेंस शुल्क, खसरा-खतौनी का रोस्टर, राजस्व अभिलेखागार में तहसील वार खसरा-खतौनी, बीडिंग रजिस्टर, बस्तों का एन्ट्री रजिस्टर, संयुक्त कार्यालय में रिट याचिका मामलों, थाना वार पूजास्थल रजिस्टर एवं अन्य अभिलेखों का मुआयना किया और सभी अलमारी खुलवाकर कार्मिकों की व्यक्तिगत पत्रावली, सर्विसबुक, जीपीएफ पासबुक, प्रकीर्ण पटल पर वीआईपी एवं आईजीआरएस रजिस्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने एलबीसी पटल पर चैदहवें वित्त आयोग से निकाय वार कराये गये कार्य, स्वच्छ भारत मिशन (अर्बन) के अंर्तगत कार्यप्रगति, निकाय वार सार्वजनिक सम्पत्ति, पार्को आदि के बारे में पूंछताछ कर अभिलेखों का निरीक्षण किया। उन्होंने सीआरए पटल पर बैंक डिमांड रजिस्टर, आरसी के संयुक्त सत्यापन, अमीनों द्वारा बसूली की स्थिति, दैवीय आपदा, आपदा प्रबंधन के अलावा नजारत में कैश चैस्ट, स्टाक रजिस्टर, कैशबुक, वाहन रजिस्टर, किराया रजिस्टर तथा अन्य रजिस्टर एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं के प्रभावी एवं समयबद्ध निस्तारण के लिये शासन की प्राथमिकता व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि वे अपने कार्यालयों में समय से उपस्थित रहकर लोगों की समस्या-शिकायतों की सुनवायी करके समयबद्ध और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण सुनिश्चित करें। डीएम ने शासकीय कार्यों को समयबद्ध करने तथा कमियों को तत्काल दूर करने के संबंध में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कडी हिदायत दी। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में गुटखा, तम्बाकू आदि के सेवन को प्रतिबंधित करने के सख्त निर्देश दिये और चेतावनी दी कि कलेक्ट्रेट परिसर अथवा किसी भी कक्ष में गुटखा, तम्बाकू आदि का सेवन पाये जाने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध सख्त एक्शन लिया जायेगा। उन्होंने कार्यालयों में ड्रैस कोड का पालन करने पर जोर देते हुए जींस एवं टी-शर्ट पहनकर कार्यालय में न आने के लिये अधिकारियों-कार्मिकों को सख्त हिदायत दी। वार्षिक निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी एएच कर्नी तथा प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट जयप्रकाश तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।