Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वच्छता को लेकर थानों की साफ-सफाई में जुटे पुलिसकर्मी

स्वच्छता को लेकर थानों की साफ-सफाई में जुटे पुलिसकर्मी

2017.03.24 03 ravijansaamnaमहिला पुलिस कर्मी भी नहीं रही पीछे 
कानपुर, महेन्द्र कुमार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आदेश दिया था कि सभी पुलिस थानों में पुलिस कर्मी खुद साफ़ सफाई करेंगे जिसका असर दिखाई पड़ने लगा है। कानपुर के कई थानों में पुलिस कर्मियों ने खुद हाथो में झाड़ू उठाकर सफाई की आज सुबह से ही थाने चौकियों में खुद पुलिस कर्मियों ने वहां पर सफाई अभियान चलाया। ऐसा शायद पहली बार हुआ है जब पुलिस कर्मियों ने खुद से थाने में सफाई की हो, बर्रा थाने में भी सफाई अभियान चलाया गया।

जिसमें थाना प्रभारी समेत थाने में तैनात सभी पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया यही नही सीओ गोविन्द नगर ज्ञानेन्द्र सिंह ने भी थाने में पहुंच कर सफाई काम किया और कहा कि मुख्यमंत्री की इस मुहिम का वो स्वागत करते है हम लोग जहां पर बैठते है उसे साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है। कानपुर कोतवाली वा महिला थाने के पुलिस कर्मियों ने भी मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन करते हुए खुद अपने हाथों में झाड़ू उठाई और थाने के हर कोने को साफ़ कर दिया। इस अभियान में महिला पुलिस कर्मियों ने भी खुद को पीछे नहीं रक्खा और उन्होंने भी साफ़ सफाई की। कोतवाली थाने के डिप्टी एसपी राजेंद्र धर द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के स्वच्छता अभियान के तहत पूरे जनपद के सभी थाने चौकी में सफाई अभियान चलाया गया है।