कार्यालयों का किया निरीक्षण, कार्यालय में साफ सफाई न पाये जाने पर अधिकारियों को लगी फटकार, कहा गुटखा, पान मसाला खाने कार्यालय को गंदा करने वाले कर्मचारियों की दे सूची, करे कार्यवाही
पान, मसाला, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी तथा पालीथीन का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने विकास भवन के सभागार में विकास विभाग के सभी कार्यालयों के कर्मियों तथा एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम प्रशासन आदि अधिकारियों ने प्रतीक स्वरूप अपने अपने कार्यालयों का झाडू लगाकर सफाई भी की तथा अधिकारियों से कहा कि कोई भी काम छोटा बड़ा नही होता है। उन्होंने कहा कि सीडीओ और एडीएम ने शपथ दिलाते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा या उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरो को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत की सेवा करें। मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले में स्वयं से, मेरे परिवार से,मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एंव मेरे कार्यस्थल से शुरूआत करूंगा। मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते है उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते है। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ मिशन का प्रचार करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा का शपथ सभी को दिलायी। शपथ के उपरांत कलेक्टेªट के सभी आफिसों, कक्षों कार्यालयों आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने प्रदेश की लोकप्रिय नई सरकार की नीतियांे एवं संकल्प सूत्रों का अनुपालन और क्रियावन्यन समयबद्ध तरीके से करें। प्रत्येक कार्यालय दिवस में कार्यालय हेतु निर्धारित समयावधि में नियमित रूप में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें साथ ही अपने अधीनस्थ स्टाफ को निर्देशित करे कि वे कार्यालय समय से आकर अपने पटल से संबंधित दायित्वों का निर्वहन करें। सभी प्रकार का ध्रूमपान, पान मसाला, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी आदि सरकारी कार्यालयों में पूरी तरह से प्रतिबंधित है। किसी भी दशा में प्रतिबंधित कार्य न किये गये। उन्होंने कहा कि कार्यालय में साफ सफाई पत्रावली पूरी तरह से साफ सुथरी रही। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी सरकारी कार्यालयों, चिकित्सालयों तथा शिक्षण संस्थानों में पान, गुटखा, तम्बाकू, पान मसाला खाने के साथ ही कार्योलयों में पालीथीन का प्रयोग पूरी तरह से सरकार द्वारा पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। अतः सभी सरकार के निर्देशों का कडाई से अनुपालन करें। अपने कार्यालय उसकी इई गिर्द अपने घर आदि जगह पर गंदगी न होने दे तथा साफ सफाई, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे। कलेक्ट्रेट प्रागढ़ में एडीएम प्रशासन ने सभी कार्योलयों का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई का निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यालयों के कौन कौन से कर्मी गुटखा, पान, मसाला खाकर आते है उनकी लिस्ट दी जाये ताकि उन पर कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गुटखा, पान, मसाला, बीड़ी, सिगरेट आदि पूरी तरह से प्रतिबंध है। किसी भी कर्मचारी के पास यदि कोई पाया जाता है तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। एडीएम ने आबकारी विभाग, निर्वाचन विभाग, डूडा विभाग, मनोरंजन विभाग, डाकखाना विभाग, कोषागार के पास गार्ड रूम, लेखा रिकार्ड कार्यालय के सामने तथा इर्द-गिर्द पान की पीक, गुटखा के टुकडे व पैकेट पाये जाने पर संबंधित कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी को चेताया कि इसको रोके। उन्होंने नाजिर से यह भी कहा कि कार्यालय के सामने दुकानों पर गुटखा आदि बेचते हुए पाये जाये तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। इस मौके पर विकास भवन के डीडीओ आरआर मिश्रा, डीडी मनरेगा आदि व कलेक्ट्रेट के मजिस्ट्रेट विजेता, डिप्टी कलेक्टर धर्मेन्द्र, आलोक रंजन आदि लोग मौजूद रहे।