राज्यपाल को ज्ञापन देकर शरारती तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सिकन्द्राराऊ कस्बा की शांत फिजा को कुछ अज्ञात अराजक तत्वों ने बिगाड़ने की कोशिश की है, जिससे मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्रातंर्गत जलेसर रोड स्थित कब्रिस्तान में अज्ञात लोगों द्वारा पक्की कब्रों को तोड़ने व खुर्द बुर्द किये जाने से जहां भारी खलबली मच गई है वहीं कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्रातंर्गत जलेसर पुरदिलनगर रोड पर अब्बासी समाज के कब्रिस्तान हैं जिसमें मरहूम लोगों की 4-5 पक्की कब्र बनी हैं। बीती रात्रि को कुछ अज्ञात अराजक तत्वों ने पक्की बनी 3-4 कब्र को तोड़फोड़ दिया तथा आज जब मरहूम लोगों के परिजन अगरबत्ती लगाने व मत्था टेकने पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गये। घटना की खबर पाकर मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों की भारी भीड लग गई और उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया। आक्रोशित मुस्लिम समाज के लोगों ने कोतवाली को घेर लिया और कार्यवाही की मांग की तथा उक्त अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ मौहल्ला हुरमतगंज निवासी मौ.रहीस अहमद अब्बासी पुत्र मौ. सद्दीक अब्बासी ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है। आज मुस्लिम समाज द्वारा उक्त मामले को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम केहरी सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि अराजक तत्वों द्वारा कब्र तोडकर धार्मिक भावनायें आहत की हैं और शांति भंग करने की कोशिश की है। उन्होंने कडी कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मौ. रहीस अहमद अब्बासी, आरिफ अब्बासी, नवेद अहमद, अखलाक भारती, इकराम कुरैशी, मेहराज कुरैशी, शमी अख्तर, मेहरबान, आसिफ, मुस्तकीम, फकीर अहमद, इकबाल आदि शामिल थे।