Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न

जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न

2017.03.25 02 ravijansaamnaरामनवमी, ईद, होली, दीपावली आदि हम मनाये परन्तु यदि पड़ोसी भूखा या दुखी है तो पर्व मनाने का कोई मतलब नही: जिला पंचायत अध्यक्ष
समाज के हर वर्ग को लेकर चलें साथ, परस्पर सुखदुख में आएं काम राष्ट्रीय एकता अखण्डता को करें अधिक मजबूत: राम सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला एकीकरण समिति की बैठक विकास भवन के सभागार में आयेाजित हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव ने कहा कि आज समाज के हर वर्ग, हर मजहब व हर सम्प्रदाय को एक साथ मिलकर राष्ट्रीय सौहार्द की भावना से रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कई धार्मिक त्योहार व महापुरुषों की जयंती रामनवमी, गुडफ्राइडे, ईस्टर, संविधान शिल्पी डा0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती, चेटीचन्द्र जयन्ती सहित मोहम्मद हजरतअली का जन्मदिन, चन्द्रशेखर जयन्ती, हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज रह का उर्स, महर्षि कश्यप एवं महाराज गुहा जयन्ती, महाबीर जयन्ती आदि पर्व व जयन्ती मनाई जानी है। जिस प्रकार होली का पर्व को आपसी भाईचारा, प्रेम व सद्भाव के साथ मनाया गया उसी प्रकार अन्य पर्वो को भी मनाया जाये साथ ही राष्ट्रीय एकता एवं  अखण्डता में अधिक वृद्धि हो। जिसे हम सभी को मिलजुलकर एकता व सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। अध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि हम होली, ईद, दिवाली, रामनवमी, दुर्गा पूजा आदि धार्मिक कार्य करायें। परन्तु हमारा घर का सदस्य पड़ोसी मित्र भूखा है या किसी समस्या से पीडित है तो पहले उसकी समस्या का निदान कर उसके चेहरे पर खुशी लाये। प्रभारी डीएम/समिति के सचिव व मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने राष्ट्रीय एकता व अखण्डता पर जोर देते हुए कहा कि इन्सान किसी भी धर्म या सम्प्रदाय का हो परन्तु इन्सानियत का कोई जोड़ नहीं है। हमें एक दूसरे को साथ लेकर चलना चाहिए। सीडीओ ने जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव आव्हान करते हुए कहा कि सभी पर्वो को समान रूप से मनाने तथा राष्ट्रीय एकता एखण्डता को मजबूत करने की पहल करते रहेंगे। मान्यता प्राप्त पत्रकार तथा सदस्य जय कुमार मिश्रा ने कहा कि हम सभी मिलकर यह प्रयास करें कि किसी भी तरह की विरोधाभाषी बातें या माहौल न उत्पन्न होने पाए। सभी पर्वो को भाई चारे व मिलजुल कर मनाया जाए इस बात पर सभा में उपस्थित सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व अन्यजन प्रयास करें। उन्होंनें कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण एक गम्भीर विषय है यह बहुत समय पूर्व से ही मनाया जाता रहा है, इसका उद्देश्य देश्य व प्रदेश स्तर पर भाईचारे को बनाए रखना है। जय मिश्रा ने कहा कि परस्पर एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान उच्च स्तर से निचले स्तर तक किया जाए। अनेकता में एकता जहाॅं होती है वहाॅं सुख समृद्धि की सम्भावनाएं अधिक होती हैं। एकता में मजबूत गांठ लगाएं कि वह कभी ढीली न पडे़। यदि एकता नहीं होगी तो इन्सान का जीवन अशान्त हो जाएगा इसलिए अनेकता में एकता सर्वोपरि है। हम सब अलग-अलग मौकों पर तो अनेकता की बातें करते हैं परन्तु यदि हमें अपने किसी रिश्तेदार के लिए खून की आवश्यकता पड़ जाए तो हम स्वार्थी हो जाते हैं और यह नहीं देखते कि वह खून किस जाति, धर्म या सम्प्रदाय वाले इन्सान का है। यही बात हमें हमेशा याद रखनी चाहिए। मान्यता प्राप्त पत्रकार ने अपने बचपन का वाक्या सुनाते हुए कहा कि जब वह छोटे थे तो उनका बचपन का मित्र जो बाल्मीकी समाज से संबंधित है। जिसे उन्होंने रास्ते में मिलने पर अपनी गाडी में बैठा लिया। रास्तें में उनके मौसा मिले जिन्होंने मौसी से शिकायत की तथा नाराजगी व्यक्त की। मुझको बुरा लगा परन्तु मैने मौसा मौसी को कुछ नही कहा। कुछ दिनों बाद वही बाल्मीकी मित्र जो कि अच्छे कपड़े पहने था जिसे किसी काम से मौसा के यहा गया उसको भी ले गया। मौसा मौसी ने कहा कि चाय पकौड़ी खाये के जायों तुम्हारें बाबू साहब मित्र आयें है यह भी खा लेंगे। फिर उन्होंने मेरे साथ उसका भी आदर सत्कार किया। फिर दोबारा एक मौसा, मौसी रास्तें में मिले तो मैने उस बाल्मीकी मित्र के बारे में बताया जो मेरे साथ बाबू साहब आये थे ये वही मित्र है जिन्हें आप ने मेरे साथ गाड़ी पर बैठने पर मुझको डाटा था। इसके बाद मौसा मौसी को पश्तावा हुआ और कहा कि वे भविष्य में किसी से भी मानवीय भेदभाव नही करेंगे तथा मानव-मानव एक समान, हम सब एक ही खुदा के वंदे है। श्याम सिंह सिसौदिया, समाजसेवी केएस चैहान ने कहा कि सरकारों का आना जाना लगा रहता है और नई सरकार का सभी को स्वागत करना चाहिए साथ ही किसी भी दशा में ऐसा कार्य न करें जिससे कानून व शांति व्यवस्था प्रभावित हो तथा साथ ही राष्ट्रीय एकता व अखण्डता पर प्रभाव पड़े। हम सब भारतीय एक है और एक ही रहेंगे। विभिन्नता में एकता राष्ट्रीय मूल मंत्र है। कुपोषण के मंडल समन्वयक अनिल कुमार ने सभी लोगों से कहा कि राष्ट्रीय एकता अखण्डता मजबूती के साथ ही छोटे-छोटे बच्चों का भी ध्यान रखे। उन्हे कुपोषण से बचाये। कार्यक्रम संचालन युवा कल्याण अधिकारी मनोज कुमार ने किया। इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, एएमए मणिन्द्र सिंह, पर्यावरण मित्र नवीन दीक्षित, अनूप सचान, श्याम सिंह, ललन बाजपेयी, मनीष कमल, सत्यनारायण कटियार, एपी सिंह, श्याम मोहन दुबे आदि सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।