महिला कर्मचारियों का किया जा रहा शारीरिक शोषण
स्वच्छ भारत मिशन जारी रखने की मांग
कानपुर, कमल मिश्रा। उ0प्र0 ग्राम पंचायत सफाई कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में नगर के विकास खण्डों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों के साथ स्वच्छ भारत मिशन अभियान को जारी करने हेतु गांधी प्रतिमा फूलबाग पर धरना प्रदर्शन किया, जिसकी अध्यक्षता आरसी कनौजिया ने की। इस दौरान बीएल गुलाबिया ने बताया कि विकास भवन से लेकर विकास खण्डों के कार्यालयों में सफाई कर्मी कम्प्यूटर चलाकर लिपिक से लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी तक का कार्य कर अवैध ढंग से सफाई कर्मी का वेतन प्राप्त कर रहे है, जबकि शासन द्वारा पंचायत विभाग में नियुक्ति सफाई कर्मी का वेतन ग्राम प्रधान की उपस्थित के बाद ही भुगतान किये जाने का प्राविधान है। कहा महिला कर्मचारियो के साथ अश्लीलता या अभद्रता का पंचायत विभाग अडडा बना हुआ है। जो महिलाये पंचायत अधिकारियों की अश्लीलता में सहभागिता नही करती उनका अनावश्यक आरोप लगाकर डीपीआरओ द्वारा निलम्बित कर प्रताडित किया जाता है। कहा प्रदेश में नई सरकार के मुख्यमंत्री भ्रश्टाचार को मुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प कर महिलाओं की सुरक्षा का अभियान किया जाता है। आर सी कनौजिया ने बताया कि नगर में तैनात डीपीआरओ सफाई कर्मियों के साथ न्यायप्रिय निर्णय न लेकर सरकार के द्वारा जारी आदेशों की खुली धज्जिया उडा रहे है। प्रभात कुमार ने बताया कि कानपुर में डीपीआरओ चुनाव में आचार संहित के दौरान जबरन 23 सफाई कर्मचारियों को निलम्बित किया और दूसरे दिन बिना जांच किये उनका निलम्बन समाप्त करने के आदेश जारी कर दिये किन्तु जब कर्मचारियों ने पैसा नही दिया तो उनको आज भी निलम्बित कर रखा है। डीपीआरओ सफाई कर्मचारियों के साथ पक्षपात कर रहे है। धरने में आरसी कनौजिया, गीता बाल्मीकि, आजाद कुमारी, धर्मवारी सिंह, बिन्दा प्रसाद, रवि पाल, पुष्कर सिंह, अवधेश पाल, लाखन सिंह, मंजीत सिंह, दिनेश, प्रहलात, विजय आदि मौजूद रहे।