मंदिर प्रबंधन और प्रशासन ने की तैयारियां
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नवरात्रि के अवसर पर भक्तों की होने वाली भीड़ को लेकर मंदिर प्रबंधन ने पहले से ही तैयारी कर ली है। वैष्णों देवी धाम पर 28 मार्च से 5 अप्रैल तक रामनवमी मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने भी आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। आगामी 28 मार्च से हिन्दू पंचाग के हिसाब से नव वर्ष का शुभारम्भ होगा। इसी दिन से नवरात्र का पवि़त्र पर्व भी आरम्भ होगा। वही इस पर्व को लेकर हिंदू समुदाय के साथ साथ अन्य धर्म और जातियों की अगाध आस्था का प्रतीक नवरात्र में देवी पंडपों में धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। मंदिरों को आर्कषक प्रकाश व्यवस्था आदि से सुसज्जित किया गया है। नगर निगम की ओर से भी प्रमुख मंदिरों के इर्द-गिर्द चूने का छिडकाव और रंगोली की व्यवस्था की जाती है। पुलिस विभाग के सूत्रों की माने तो नवरात्र पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।देवी भक्त और माता वैष्णों देवी धाम के अध्यक्ष रमाशंकर सिंह,सचिव रतनचंद्र वर्मा और मनोज अग्रवाल की माने तो हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र के अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्वालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे।