Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वच्छ ग्राम सभा चुने जाने पर उत्सव का माहौल

स्वच्छ ग्राम सभा चुने जाने पर उत्सव का माहौल

2017.03.27 13 ravijansaamnaप्रधानसंघ अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह परिहार सम्मानित
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। भारत सरकार के पायलट प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत गुजेला ग्राम प्रधान चन्द्रभान सिंह परिहार को मण्डलायुक्त द्वारा सम्मानित किये जाने पर ग्रामीणों ने गाॅव में मिष्ठान बाॅंट कर व बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया। चन्द्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय कानपुर में आयोजित समारोह में जिले की कृल 590 ग्राम सभाओं में से 55 ग्राम सभा को शत प्रतिशत खुले में शौच मुक्त गाॅव, अच्छे शौचालयों का निर्माण एवं सफाई व्यवस्था उत्तम होने के चलते इन गाॅवों के प्रधानों को सम्मानित किया गया है। जिसके लिये मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त इफ्तिखारूद्दीन व जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा द्वारा गुजेला ग्राम प्रधान चन्द्रभान सिंह परिहार को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। यह सूचना क्षेत्र में आते ही हर्ष की लहर दौड़ गयी। सम्मानित ग्राम सभाओं में घाटमपुर ब्लाक की गुजेला चिल्ली चौबेपुर व फत्तेपुर ग्राम सभा हैं। ग्राम प्रधान श्री परिहार ने बताया कि उनके गाॅव में टायलयुक्त बनाए गए शौचालयों का शत प्रतिशत उपयोग हो रहा है। गुणवत्ता युक्त शौचालयों का शत प्रतिशत उपयोग हो रहा है। गुणवत्ता युक्त शौचालय एवं गाॅव को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये हम ग्रामीणों के सहयोग के आभारी है। सी0एस0ए0 कानपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी, अरूण कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी कानपुर, जिला पंचायत राज अधिकारी आर0एस0चैधरी, दसों ब्लाकों के बी0डी0ओ0 सचिव रोजगार सेवक एवं लगभग 580 ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान मौजूद रहे।