फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोमल फाउण्डेशन के द्वारा पर्यावरण जन जागरूकता रैली का आयोजन बीएमएस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। रैली बीएसएम पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। रैली बीएसएम पब्लिक स्कूल, सत्यनगर से शुरू होकर बघेल कालोनी, नाला रोड, टापा कलां भ्रमण करते हुये सत्यनगर की बगीची पर समाप्त हुयी। रैली में छात्र-छात्रायें वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैं, आओ मिलकर वृक्ष लगायें, पर्यावरण को स्वच्छ बनायें जैसे नारे लगाते हुये जन-जन को जागरूक करते हुये रैली में चल रहे थे। संस्था अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि पर्यावरण का हम सबके जीवन में बहुत ही महत्व है। इसलिए हमें पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना होगा। अगर हम सबने पर्यावरण को स्वच्छ नहीं किया तो यह सबके लिये घातक होगा। रैली में शैलेंद्र कुमार, प्रीती, विकास कुमार, आकाश कुमार, सुनील, कल्पना, उपासना, गीता सिंह, पुकार सिंह, प्रिंस कुमार, अंकित कुमार, कशिश, सृष्टि राजौरिया, रागिनी सिंह, सुधा देवी, रूपेंद्र कुमार, योगेश कुमार, कैलाश नारायण, नीतेश, अजय कुमार, दीपान्शु, सर्वेश कुमार, मयंक बाबू, प्रदीप निवोरिया आदि मौजूद रहे।