Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » झांकियों के साथ धूमधाम से निकली भगवान परशुुराम शोभायात्रा

झांकियों के साथ धूमधाम से निकली भगवान परशुुराम शोभायात्रा

2017.03.29. 2 ssp n chakrapaniजगह-जगह पूजा-अर्चना के साथ हुआ भव्य स्वागत
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। श्री ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में नवसंवत्सर के अवसर पर भगवान श्री परशुराम जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा शहर में धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह पूजा अर्चना के साथ स्वागत किया गया।
आगरा रोड स्थित चित्रकूट बगीची से शोभायात्रा की शुरूआत जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, पूर्व एमएलसी मुकुल उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना व आरती उतार कर की।
मेला अध्यक्ष प्रवीन कौशिक, संयोजक शरद उपाध्याय नन्दा के नेतृत्व में सभी अतिथियों का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इससे पूर्व बगीची पर धार्मिक विद्वानों के सानिध्य में हवन यज्ञ किया गया और विशेष पूजा अर्चना की गई।
शोभायात्रा में हाथरस और मथुरा से आये नामी बैंड व कलाकार अपनी कला से दर्शकों को आकर्षित कर रहे थे। काली प्रदर्शन में काफी संख्या में दर्शक काली के जयकारे लगा रहे थे। भक्ति गीतों पर कलाकार और समाज के लोग साथ नृत्य कर रहे थे। दो दर्जन से अधिक झांकियां दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रही थीं।
भगवान श्री परशुराम जी की विशाल शोभायात्रा का स्वागत बुर्ज वाला कुआं पर युवा समाजसेवी बौ.विशाल शर्मा व ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष प्रशान्त शर्मा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत व 108 बत्ती से आरती की गई और सभी का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर अशोक कुमार सारस्वत, राधाबल्लभ, पंकज सारस्वत, अभिषेक शर्मा, प्रमोद कुमार, संजय कुमार, सन्तोष ओझा, लखन अग्रवाल, रिंकू गौतम, उदित शर्मा, पंकज उपाध्याय, प्रतीक शर्मा, शानू शर्मा आदि मौजूद थे। यहीं पर बीबीसीएन के डायरेक्टर संजय शर्मा द्वारा भी शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
गांधी चैक स्थित शर्मा ट्रांसपोर्ट कम्पनी पर भी भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा का स्वागत किया गया और आरती उतारी तथा स्वागत करने वालों में किशन लाल शर्मा, विमल शर्मा, दीपक शर्मा, नवजोत शर्मा, गोलू शर्मा आदि प्रमुख थे।
चावड़ गेट चैराहा पर भी सपा शहराध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा के नेतृत्व में भगवान परशुराम जी की विशाल शोभायात्रा का स्वागत किया गया और दूध की ठण्डाई वितरित की गई तथा भगवान परशुराम जी की आरती उतारकर प्रसादी बांटी गई। स्वागत करने वालों में बंटी भैया के अलावा पूर्व सभासद किशन लाल शर्मा, आकाश शर्मा, एम.पी. गौतम आदि प्रमुख थे। शोभायात्रा का शहर भर में जहां दर्जनों स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया, वहीं भूरापीर पर बालयोगी पं. हरिओम शास्त्री के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।
शोभायात्रा में विशाल, संजीव पंडित, डा.विकास कौशिक, प्रदीप शर्मा, हरीमोहन शर्मा गुरूजी, ऋषभ पंडित, अंकित गौड़, अमित शर्मा, गौरव शर्मा, डा.मुकुल दीक्षित, सौरभ शर्मा, राकेश शर्मा, नितिन कौशिक, ऋषि शर्मा, भोले पागल, कैलाश शर्मा, राहुल शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, सुरेश चन्द्र कौशिक, मुन्ना लाल रावत, उदयवीर शर्मा, सत्यप्रकाश रंगीला, अरूण कौशिक, पवन गौतम, कपिल मोहन गौड़, मनोज उपाध्याय, धवन वशिष्ठ, प्रशान्त मिश्र, धीरेन्द्र पाठक, कमल पालीवाल, सुनीलकान्त शर्मा एड., बाॅबी प्रधान, लवकुश शर्मा, सतीश शर्मा, रमाकान्त शर्मा, आशीष शर्मा, दिनेश शर्मा, मोहन पंडित, अंकित पंडित, सौरभ पंडित, शिवम् शर्मा, विकास शर्मा, मुकेश दीक्षित, के.के. दीक्षित, सुधीर पचैरी, पप्पन पहलवान, राकेश शर्मा, बंशी पंडित, आयोग दीपक, राकेश शर्मा, अनुज गौतम आदि शामिल थे।