Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली की चिंगारी से हजारों की फसल स्वाहा

बिजली की चिंगारी से हजारों की फसल स्वाहा

2017.04.02 03 ravijansaamna
जली फसल को देखते ग्रामीण

पीड़ित किसान ने दी कोतवाली में तहरीर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सासनी के गांव जरैया गदाखेडा के निकट एक खेत में एचटी लाईन और एलटी लाइन के तार आपस में टकरा जाने के कारण एक किसान का हजारों रूपये का नुकसान हो गया। पीड़ित ने बिजली विभाग के खिलाफ कोतवाली में घटना की तहरीर दी है। गांव रूदायन निवासी त्रिमोहन सिंह कुशवाहा की करीब चार बीघा जमीन गांव जरैया गदाखेडा में है। इसी खेत के ऊपर होकर हाईटेंशन तथा एलटी लाइन के तार जा रहे हैं। इतवार को अचानक एचटी और एलटी लाइन के तार आपस में भिड गये, जिससे त्रिमोहन सिंह के खेत में खडी करीब दो बीघा गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई। घटना की जानकारी होने पर आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसान एवं मजदूर मौके पर पहुंच गये और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। मगर आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। मोजूद लोगों ने दमकल कर्मियों को फोन किया मगर दमकल मौके पर नहीं पहुंची ग्रामीणों ने बडी मुश्किल से आग पर काबू पाया। मगर जब तक किसान त्रिमोहन का हजारों रूपये का अनाज जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने के काफी देर बाद एक विद्युत अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई कर लौट आए। पीड़ित ने प्रशासनिक अधिकारियों को भी फोन से सूचना दी। मगर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने पीड़ित किसान के आंसू पोंछने की कोशिश नहीं की। पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।