हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वर्ष 2015 में अलीगढ से तारीख कर अपनी मां के साथ रोडवेज बस द्वारा लौट रही युवती की गांव मीतई के पास दिनदहाडे बस में ही गोली मारकर हत्या करने फरार चल रहे 5 हजार रूपये ईनामी आरोपी को आज थाना चन्दपा पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त घटना का खुलासा करते हुए थाना चन्दपा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार ने प्रेस को बताया कि गत 24 जुलाई 2015 को रोडवेज बस द्वारा अलीगढ कोर्ट में तारीख कर अपनी मां के साथ मायके लौट रही नवयुवती नीतू की दिनदहाडे मीतई के पास बस में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसकी थाने पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी तथा उक्त घटना के खुलासे हेतु पुलिस कप्तान द्वारा टीम गठित कर खुलासा किया गया था। उन्होंने बताया कि उक्त घटना में फरार चल रहे आरोपी अरविन्द पुत्र ब्रजमान उर्फ ब्रजपाल निवासी गांव बाजौता थाना टप्पल अलीगढ की कुर्की कार्यवाही होने के बाद भी हाजिर नहीं हुआ जबकि अन्य आरोपी गिरफ्तार हो चुके थे। पुलिस के मुताबिक थाना चन्दपा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार व एसओजी प्रभारी महेशचन्द्र बीती रात्रि को गश्त में थे तभी उन्हें मुखबिर से मिली सूचना पर उन्होंने कपूरा चैराहा से उक्त फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है और इससे तमंचा व 2 कारतूस भी बरामद किये हैं। पुलिस के मुताबिक अरविन्द पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित है।