Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रामीणों ने दबंग कोटेदार की डीएम से की शिकायत

ग्रामीणों ने दबंग कोटेदार की डीएम से की शिकायत

2017.04.09 05 ravijansaamna
कोटेदार की शिकायत करने आये ग्रामीण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भोगनीपुर तहसील के बिदकुरी गांव के बीपीएल व अन्त्योदय कार्ड धारक माती जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच राशन न मिलने की गुहार लगाते हुए कहा कि कोटेदार दबंग किस्म का है राशन नही देता है। मांगने पर धमकी देता है जब शिकायत की जाती है। तब आपूर्ति विभाग के अधिकारी कोई सुनवाई नही करते जिससे हम लोगों को शासन से मिलने वाला राशन नही मिल पा रहा है। बीते शनिवार को अवकाश के बाद भी भोगनीपुर तहसील के बिदखुरी गांव के राशन कार्ड धारक राशन न मिलने की शिकात करने जिलाधिकारी से आये। उन्होंने बताया कि कोटेदार माया देवी के परिवारिक दबंग है वह चार माह से बराबर राशन उठा रहे है किन्तु हम लोगों को राशन नही मिल पा रहा है इसकी शिकायत कई बार आपूर्ति विभाग व एसडीएम भोगनीपुर से की जा चुकी है। किन्तु कोटेदार द्वारा संबंधित अधिकारियों को अपने पक्ष में कर राशन नही दे रहा है और कहता है कि जो कुछ करना है कर लो हम तुम लोगों को राशन नही देंगे। जिस पर शनिवार को कार्ड धारक अंजुम बेगम, मदीना, मीना, रानी, जमीला, शांती, संगीता, रामसुती, राजकली, चंद्रकली, रामकली, जददेवी, सोमवती, सुमन, रामजानी, संतोषी, महमूद, मकसूद, रामआसरे, सुलेमान आदि कार्ड धारकों ने प्रधान धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में डीएम से शिकायत कर शासन द्वारा गरीबों को मिलने वाला आनाज दिलाये जाने की गुहार लगाई और धांधली व कालाबाजारी करने वाले कोटेदार के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की।