फैशन साल दर साल अपना रंग बदलता है और क्यों न बदलें? आज कल यूथ नए ट्रेंड की ओर जल्दी एट्रेक्ट होते हैं और वैसे भी चेंज हर किसी को अच्छा लगता है शायद इसीलिए कहा जाता है कि आप अगर अपनी रूटीन लाइफ से बोर हो गईं हैं तो सबसे पहले अपनी हेयर स्टाइल बदल डालिए जन सामना की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की ब्यूटी एन मेकअप एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता के साथ
लांग हेयर
लंबे बालों के लिहाज से ब्रेडेड टाॅपनाॅट्स और बर्ड्स नेस्ट बन साल की शुरुआत से ही महिलाओं में लोकप्रिय हो रही है। हाॅलीवुड से लेकर बाॅलीवुड तक की सेलिब्रिटीज इनकी दीवानी हो रही हैं। वैसे बर्ड्स नेस्ट बन तो हमारी पुरानी हीरोइनों शर्मिला टेगौर, राखी, हेमामालिनी की फिल्मों में भी खूब दिखाई दिया है। वही ट्रेंड अब थोड़े अलग अंदाज में वापस लौटा है।
नई ब्रेडेड स्टाइल में सिंपल ढीली चोटी गूँथने से लेकर छोटी-छोटी कई चोटियाँ बनाने के अलावा आप हाई पोनीटेल ब्रेड, हेडबैंड तथा फिशटेल जैसी कई हेयरस्टाइल बना सकती हैं। वहीं बर्ड्स नेस्ट बन भी आजकल पार्टीज से लेकर सामान्य दिनचर्या तक में काफी पसंद किया जा रहा है। इसे बुफाॅन नाम से भी प्रचार मिल रहा है।
शार्ट हेयर
वेव्ड बाॅब या वेवी बाॅब्ड इस बार छोटे बालों में काफी अपनाए जा रहे हैं। ये स्टाइल कर्ली हेयर और स्ट्रेट हेयर दोनों में काफी सुंदर दिखाई देती है। साथ ही इससे आपके चेहरे को स्मार्ट लुक भी मिलता है। यह हेयर स्टाइल भी सेलिब्रिटीज से लेकर आम युवतियों तक में काफी पसंद की जा रही है। कंगना रानावत से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक आपको पिछले दिनों इस हेयर स्टाइल के साथ आपको दिखाई दी होंगी।
हेयर कट्स
इस साल लंबे बालों के लिए फ्रिंज और बैंग्स जैसे हेयर कट्स फैशन में हैं। फ्रिंज हेयर कट्स को आप बहुत कुछ साधना कट की तरह भी रख सकती हैं। चाहें तो कम फ्रंट फ्रिंज के साथ खुले बाल रखें या फिर पूरे माथे पर फैलती फ्रिंज अपनाएँ। लगभग इसी से मिलते-जुलते बैंग हेयरकट में आप साइड पार्टिंग के साथ थोड़ी फ्रिंज रख सकती हैं।
मीडियम लेंथ बालों के लिए बाॅब विथ फ्रिंज, बैंग्स आदि तथा छोटे बालों के लिए पिक्सी क्राॅप हेयरकट अपनाए जा सकते हैं। ये सभी इस साल फैशन में बने रहेंगे। पिक्सी क्राॅप को पसंद करने वालों में हाॅलीवुड हाॅटी श्हेल बेरीश्तथा विक्टोरिया बैकहम के अलावा बाॅलीवुड सुंदरी लारा दत्ता, दिया मिर्जा तथा दीपिका पादुकोण भी शामिल हैं।
हेयर कलर
इस साल व्हाइट ब्लाँड तथा रेड कलर सबसे ज्यादा फैशन में रहने के अनुमान हैं। अगर आप सोबर लुक चाहती हैं तो व्हाइट ब्लाँड अपनाएँ और थोड़ा फंकी और चटपटा लुक चाहती हैं तो रेड या उसके शेड्स। इसके अलावा रिच ब्राऊन, डार्क चाॅकलेट ब्राऊन, लाइट कैरेमल तथा ब्लाँड के सिंपल शेड्स भी अपनाए जा सकते हैं। बस तो अब देर किस बात की, बदलें अपना हेयरस्टाइल और अपनाएँ नई अदा
हेयर कलरिंग में रखें सावधानी
हेयर कलर के प्रोडक्ट के सही सिलेक्शन न होने से हेयर फाॅल जैसी समस्या के साथ ही कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
शालिनी के अनुसार जिन्हें कलर्स से एलर्जी की समस्या होती है, उसके बावजूद वे इसका इस्तेमाल नियमित रूप से कर रहे हैं, उनमें स्किन कैंसर तक का खतरा हो सकता है।
बालों के लिए वही कलर यूज करें जो सूट करें। डाइबीटिक, हाई बीपी के पेशेंट, प्रेग्नेंट लेडी व बच्चों को अमोनिया फ्री कलर का ही यूज करना चाहिए। मेटेलिक कलर का उपयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
यदि पहली बार कलर करवा रहे हैं, तो एलर्जी पैच टेस्ट जरूर करें। कलर करने में इस्तेमाल होने वाला ब्रश व बाउल साफ रखें। स्कल्प को भी टेस्ट जरूर करवाएँ। कलर प्रोटेक्शन शैम्पू व आॅयल का यूज करें।