Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 1025 लोगों ने राशन कार्ड हेतु कराया पंजीयन

1025 लोगों ने राशन कार्ड हेतु कराया पंजीयन

तमना गढ़ी में 26 को लगेगा कैंप
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज भारतीय जनता पार्टी के जिला समन्वय समिति के सदस्य व अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री विनोद चैधरी ने सरकार के सबका साथ, सबका विकास, हर गरीब के घर सरकार की योजनायें पहुंचें, जिन गरीब परिवार के लोगों के राशन कार्ड नहीं बने, उन गरीब लोगों के राशन कार्ड बनें इस विषय को लेकर निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगला अलगर्जी में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम विकास अधिकारी कृष्णकान्त शर्मा, एडीओ पंचायत रमेश चन्द्र शर्मा, नगला अलगर्जी प्रधान पति राजवीर सिंह, पूर्व प्रधान नौरंगी लाल और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में उपभोक्ताओं को विनोद चौधरी ने समझाते हुए कहा कि हर गरीब का राशन कार्ड बनेगा हर गरीब को राशन से खाद्यान वस्तु मिलेगी। कोई भी राशन डीलर किसी भी राशन उपभोक्ता से अभद्र व्यवहार नहीं कर सकता अगर करता है तो उसके खिलाफ शासनात्मक कार्यवाही होगी। ग्राम विकास अधिकारी के.के. गौतम ने बताते हुए कहा कि राशन डीलर राशन उपभोक्ताओं को पूर्ण सामिग्री उपलब्ध करायें। के.के. गौतम ने नये राशन उपभोक्ताओं से आवेदन लिये। इस शिविर में के.के. गौतम ने विकलांग महिला पुरूषों को प्रथम वरीयता दी तथा शिविर में 1025 आवेदन आये। अगला कैम्प गढी तमना में 26 अप्रैल को समय सुबह 9 बजे लगेगा। इसमें तमना गढी, भूरा का नगला, चिन्तापुर के लोग लाभ उठा सकते हैं। इस कैम्प में ग्राम विकास अधिकारी गजेन्द्र कुमार रहेंगे। इस अवसर पर अशोक गोला, रंजीत सिंह आदि थे।