Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूरे देश से पांच सौ वरिष्ठ मीडियाकर्मियों का होगा रजिस्ट्रेशन

पूरे देश से पांच सौ वरिष्ठ मीडियाकर्मियों का होगा रजिस्ट्रेशन

2017.04.22 14 ravijansaamna
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देतीं ब्रह्माकुमारी बहिनें

राष्ट्रीय मीडिया सेमीनार का माउण्ट आबू स्थित ज्ञानसरोवर में आयोजन
‘‘गुण एवं योग के सहयोग द्वारा मीडियाकर्मियों का आन्तरिक सशक्तिकरण’’ विषय पर होगा सम्मेलनः बी.के. कोमल बहिन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रत्येक वर्ष में दो बार होने वाले पत्रकारिता सम्मेलनों में से पहला सम्मेलन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के 20 प्रभागों में से एक मीडिया प्रभाग द्वारा शान्त, शीतल, स्वच्छ, हरी-भरी अरावली पर्वतमालाओं की चोटी आबू पर्वत स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ऐकेडमी फाॅर ए बैटर वल्र्ड के सुरम्य ज्ञानसरोवर नामक परिसर में 2 जून से 6 जून के मध्य आयोजित किया जायेगा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अलीगढ रोड स्थित शान्ति भवन, आनन्दपुरी कालोनी के सहज राजयोग प्रशिक्षण की सह राजयोग शिक्षिका बी.के. कोमल बहिन के अनुसार इस वर्ष मीडिया सेमीनार का विषय ‘‘गुण एवं योग के सहयोग द्वारा मीडियाकर्मियों का आन्तरिक सशक्तिकरण’’ रखा गया है। उन्होंने बताया कि मीडियाकर्मियों की भागमभाग जीवन में योग एवं अध्यात्म के माध्यम से कुछ पल सुकून के लाकर आन्तरिक सशक्तिकरण करने के उद्देश्य से हर वर्ष जिला स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है। इस बार इलेक्ट्रोनिक और प्रिन्ट मीडिया के मीडियाकर्मियों के कार्यव्यवहार में और अधिक सकारात्मकता तथा दिव्यता लाने के लिए खासतौर पर इस प्रकार विषय चयन किया गया है। बी.के. कोमल बहिन के अनुसार इस सेमीनार में केवल प्रिन्ट, इलैक्ट्रोनिक, साईबर मीडिया जैसे- समाचार पत्र-पत्रिकाओं के मालिक, जिला प्रमुख, प्रकाशक, सम्पादक, व्यवस्थापक, व्यूरो चीफ, रेडियो, निजी एवं सरकारी टेलीविजन के डायरेक्टर, कार्यक्रम अधिकारी, केबल टी.वी. के मालिक, राज्य व केन्द्र के सूचना मंत्रालय तथा सूचना व प्रोद्योगिकी विभाग, जनसम्पर्क अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी स्तर के पूरे देश से लगभग पांच सौ मीडियाकर्मी सम्मेलन में भाग ले सकेंगे। इसमें सहभागिता तथा रजिस्टेªशन के लिए ब्रह्माकुमारीज़ के आनन्दपुरी कालोनी स्थित सेवाकेन्द्र पर अथवा ब्रह्माकुमारीज के मीडिया प्रभाग के स्थाई सदस्य बी.के. दिनेश भाई से सम्पर्क किया जा सकता है।