कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत ने रेवना, पेट्रोल पम्प के पास खलिहान भूमि पर ग्राम प्रधानपति द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे को नायब तहसीलदार मौजीलाल की टीम ने ढ़हा दिया। शासनादेश के बाद क्षेत्र में अवैध निर्माणों व कब्जों के खिलाफ उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह ने कड़ा रूख अपनाया है। उन्होंने रिपोर्ट तलब कर कानूनगो व लेखपालों को अवैध निर्माण हटवाने के सख्त निर्देश दिये हैं। शनिवार दोपहर एस0डी0एम0 के निर्देश पर रेवना गाॅव स्थित गाटा संख्या 818 व 819 खलिहान भूमि पर प्रधानपति सुरेंद्र संखवार द्वारा बनवाए गए चवालीस पिलर एवं ढाई सौ मीटर लम्बी चहार दीवारी नायब तहसीलदार मौजीलाल राजस्व निरीक्षक पुत्तनलाल वर्मा, श्रीनाथ एवं लेखपाल राजकरन व शैलेन्द्र की टीम ने जेसीबी मशीन लगा कर ध्वस्त कर दी। उक्त कार्यवाही के बाद ग्राम समाज की भूमि पर किये अवैध कब्जेदारों में भय व दहशत व्याप्त है।