Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लापरवाही पर एसएसपी ने किया मुंशी को निलंबित

लापरवाही पर एसएसपी ने किया मुंशी को निलंबित

लूट की घटनाओं का खुलासा न होने पर थाना प्रभारी को फटकार
कोतवाली में गंदगी मिलने पर साफ सफाई करने के दिए निर्देश
टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज एसएसपी ने कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने लापरवाही पर मुंशी को निलंबित कर दिया। वहीं लूट की घटनाओं का खुलासा न होने पर थाना प्रभारी को फटकार लगाई। इस दौरान एसएसपी को कोतवाली परिसर में गंदगी मिली। आज शाम को एसएसपी अजय कुमार पांडेय कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने रजिस्टर चेक किए। हिस्ट्रीशीटर की निगरानी किए बिना ही रजिस्टर में निगरानी किए जाने की बात अंकित करने की बात जांच में झूठी निकली। जिस पर एसएसपी ने मुंशी को निलंबित कर दिया। वहीं एसएसपी ने सक्रिय अपराधियों की निगरानी किए जाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी ने अप्रैल माह में लूट की चार वारदात होने पर नाराजगी व्यक्त की। वहीं एक भी घटना का खुलासा न होने पर थाना प्रभारी एके सिंह को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने एक सप्ताह में घटनाओं का खुलासा करने के निर्देश दिए। वहीं निरीक्षण में एसएसपी को कोतवाली परिसर में गंदगी मिली, जिसकी साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए। हवालात की सफाई ठीक मिलने पर प्रशस्ति पत्र देने की बात कही। एसएसपी ने कोतवाली परिसर में इधर-उधर खड़े वाहनों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सब इंस्पेक्टर को फटकार लगाई।