कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। प्रदेश सरकार द्वारा वन टाइम लाइसेन्स धारकों को फुटकर मिट्टी के तेल उठान पर रोक लगाने से दुकानदार परेशान हैं। आज दोपहर वन टाइम लाइसेन्स धारक बैजनाथ गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह परमार, व रामजानकी पत्नी स्व0 रमेश साहू ने उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह को ज्ञापन सौंप कर सरकारी फुटकर मिट्टी के तेल उठान कराये जाने की माॅंग की है। पीड़ितों का कहना है कि इस सम्बंध में पूर्ति निरीक्षक से सम्पर्क किया था। उन्होंने शासनादेश का हवाला देकर तेल उठान नहीं कराने की बात बताई है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि हम लोग 1986 से कोटा चला रहे है। अब अगर इसे बन्द किया गया तो हम बेरोजगार हो जायेंगे। उन्होंने अत्योदय व पात्र ग्रहस्थी कार्ड धारकों का तेल आवण्टित कराये जाने की माॅग की है।