Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष मनाये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार करें: डीएम

पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष मनाये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार करें: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शासन के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त, एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, डीडीओ आरआर मिश्रा, परियोजना निदेशक विवेक त्रिपाठी, सीएमओ डा. अनीता सिंह आदि को निर्देश दिये है कि वे जनपद में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष आयोजन के अवसर पर जनपदस्तर व विकास खं डमें विभिन्न कार्यक्रम किये जाने है। जिसकी कार्य योजना बनाकर तत्काल निदेशक सूचना उप्र लखनऊ पर निर्धारित प्रारूप पर upsoochna@gmail.com एवं फैक्स नं. 0522-2239586 पर भेजा जाना है। मुख्य विकास अधिकारी से बेहतर सामंजस्य बनाकर कार्ययोजना भेज दे। प्रदेश सरकार द्वारा इस क्रम में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी पर व्यापक कार्यक्रम प्रदेश भर में एक मई से 25 सितंबर तक किया जाना है। जनसामान्य को पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से जनसामान्य को अवगत कराने के साथ उनके सपनो को साकार करने के लिए की दशा में प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो से जनसामान्य को ब्लाक स्तर तक पहुंचाना है तथा उन प्रयासों में जनता की व्यापक भागीदारी भी सुनिश्चित करानी है। अन्त्योदय मेला एवं प्रर्दशनी, स्वास्थ्य शिविर आदि का आयोजन भी किया जाना है। कार्यक्रम में जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही समाज के दलित, निर्धन, शोषित और उपेक्षित वर्ष को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सके इनके लिए आयोजन में विशेष प्रबन्ध किये जाये। जनपदस्तरीय अन्त्योदय मेला एवं प्रर्दशनी तथा विकास खंड स्तरीय प्रर्दशनी का मूल्यांकन कर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जनपद तथा विकास खंडों को सरकार की प्रोत्साहित करने की भी योजना है। इस योजना में जिलाधिकारी एवं जनपदस्रतीय अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा। सर्वश्रेष्ठ आयोजन करने वाले एक विकास खंड को भी पुरस्कृत किया जायेगा। निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सुदेश कुमार ओझा ने जनपद के सभी संबंधित अधिकारियों से प्रमुख सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा समस्त जिलों में प्रेषित पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष मनाये जाने हेतु कार्ययोजना का अंतिम रूप दिये जाने की सूचना एक सप्ताह के अन्दर प्रेषित करने हेतु संबंधित जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, डीडीओ तथा आदि अधिकारियों से वांछित सूचना तत्काल ईमेल/फैक्स से मांगी है।