कानपुर/लखनऊ। कानपुर में शिवराजपुर ब्लॉक में शनिवार को हूटर बजाती हुई 50 गाड़ियों के साथ गाँव-गाँव जाकर जनसंपर्क करने के मामले में रिटायर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने शिवराजपुर ब्लाक प्रमुख दावेदार विजय तोमर द्वारा नियमों एवं कानून का खुला उल्लंघन किये जाने के संबंध में कठोर विधिक कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर सहित अन्य को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्हें प्राप्त जानकारी अनुसार बिना परमिशन हूटर बजाती 50 गाड़ियों के काफिले के साथ शिवराजपुर ब्लाक प्रमुख दावेदार विजय तोमर गाँव-गाँव घूम रहे हैं किन्तु सत्ता के दवाब में थाना स्तर पर कार्यवाही नहीं हुई है।
उन्होंने साक्ष्य के रूप में 1ः11 मिनट का विडियो
प्रस्तुत किया है, साथ ही इस संबंध में एक ट्वीट
जानकारी अनुसार बिना परमिशन हूटर बजाती 50 गाड़ियों के काफिले के साथ शिवराजपुर ब्लाक प्रमुख दावेदार विजय तोमर !
सत्ता के दवाब में कार्यवाही नहीं !
कृ अविलंब देखें, नियमानुसार वही विधिक कार्यवाही करें जो एक विपक्षी प्रत्याशी पर होती@kanpurnagarpol @asim_arun @DMKanpur @Uppolice pic.twitter.com/1oCskeniz2
— Amitabh Thakur (Azad Adhikar Sena) (@Amitabhthakur) June 13, 2021
भी किया है।
अमिताभ ने इन तथ्यों के आधार पर एफआईआर दर्ज कराये जाने की मांग की है।