कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष में बैठक करते हुए मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त ने पीडी, एडीओ, बीडीओ, आदि अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो पात्र लाभार्थी है उनको पैसा दिया जाये और जो बकाया कार्य अधूरा पड़ा है उनको दो दिन के अन्दर पूरा कर ले। उन्होंने ब्लाक झींझक, सन्दलपुर, सरवनखेडा के बीडीओ को खराब कार्य प्रदर्शन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हे निर्देश किया कि वे दो दिन के अन्दर काम पूरा कर ले। उन्होंने कहा कि जनपद में तीन प्रकार के राशन कार्ड, समाजवादी विकलांग पेंशन योजना व ओडीएफ सत्यापन का कार्य चल रहा है जिसमें सभी अधिकारी जिम्मेदारी से सत्यापन के कार्य में सहयोग दे। कहा कि जनपद को ओडीएफ कराना है जिसमें सभी अधिकारी जिम्मेदारी से जनपद को ओडीएफ करने में सहयोग दे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शौचालय की सूची विकास खण्ड से प्राणित होकर आनी है जिसमें निगरानी समिति खंण्ड प्रेरक, प्रधान, सचिव, सहायक विकास अधिकारी (पं0) व खण्ड विकास अधिकारी की कवरिंग लगकर जिला पंचायत राज अधिकारी को भेजी जायेगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपना अपना कार्य समयावधि से पूर्व कर ले। उन्होंने कहा कि साफ सफाई की अवश्य ध्यान रखे। अपने अपने क्षेत्र में जाकर कही कोई गंदगी हो तो उसे साफ कराये। इस मौके पर अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।