Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नोडल अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का बेहतर निर्वहन करें: सीडीओ

नोडल अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का बेहतर निर्वहन करें: सीडीओ

विकास खंड स्तरीय किसान गोष्ठी व कृषि निवेश मेलों का कार्यक्रम व स्थलों का हुआ निर्धारण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास खंड स्थलीय गोष्ठी कृषि निवेश मेलों को आयोजन कृषि निदेशालय द्वारा दिया गया है। मेलों में कृषि सहकारिता, एग्रीकृषि रक्षा, पशुपाल, मत्स्य ग्राम विकास, उद्यान वन, पंचायती राज, मंडी, वैकल्पिक ऊर्जा, नलकूल, विद्युत आदि विभाग के लोग अपने स्टाल लगायेंगे तथा अपने विभाग की जानकारी किसानों को देंगे। ये जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त ने देते हुए बताया कि जनपद में 15 मई को रसूलाबाद विकास खंड परिसर, 16 मई को झींझक, 17 मई डेरापुर, 18 मई संदलपुर, 19 राजपुर, 20 मई मलासा, 22 मई अमरौधा, 23 मई अकबरपुर विकास भवन माती तथा 24 मई मैथा स्थल शिवली, 25 मई सरवनखेडा स्थल गजनेर में कृषि निवेश मेला व विकास खंड स्थलीय गोष्ठी का आयेाजन किया गया है। इन मेलों के नोडल अधिकारी जिला कृषि अधिकारी, कृषि रक्षाधिकारी, उद्यान अधिकारी, मत्स्य अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, आत्मा के अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को मनाया गया है। मेले में फसल अवशेष न जलाये जाने के विषय में इनजीटी एवं शासन द्वारा दिये गये निर्देशों को भी बताना जरूरी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, एग्रीजंशन, गुणवत्तायुक्त खाद्य, किसान के्रडिट कार्ड आदि की भी जानकारी व लाभों को भी किसानों को मुहैया कराया जाना है। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उपकषि निदेशक आदि को निर्देश दिये है कि वे मेले में अपनी सहभागिता का बेहतर प्रदर्शन करें।