गंदे पानी की निकासी के लिए कश्मीरी गेट के लोग पहुंचे निगम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पानी की समस्या के निदान के लिए ठार पूठा के दर्जनों लोगों ने निगम के जलकल विभाग में दस्तक दी। क्षेत्रीय वाशिंदाओं ने अधिकारियों से पेयजल व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की है। नई आबादी क्षेत्र ठार पूठा के लोगों की माने तो क्षेत्र में गत एक वर्ष से भीषण पेयजल संकट गहराया हुआ है। लोग पानी लेने के लिए लंबी दौड लगाते हैं। क्षेत्रीय वाशिंदाओं राधा, ऊषा, कमला, सुनीता, मीना, रानी, बब्बू और बल्ली आदि की माने तो निगम अफसरों को कई बार शिकायत करने के बाबजूद समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है। लोगों से मिले अवर अभियंता ने दस दिन के भीतर समस्या निदान का आश्वासन दिया है। वहीं क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी नहीं होने पर कश्मीरीगेट के निवासियों ने क्षेत्रीय सभासद के नेतृत्व में एक ज्ञापन प्रभारी नगर आयुक्त को दिया। सभासद वकील नवी अफगानी की माने तो कश्मीरीगेट सर्विस रोड पर जलभराव के कारण लोगों को जीना दूभर हो गया हैं वहीं कई बीमारियों के फैलने की आशंका भी बलवती हो रही है। ज्ञापन में समस्या निदान कराने की मांग की गई है। मांग करने वालों में रियाजउददीन अब्बासी ,सिराज अहमद, खुर्शीद अहमद, डाॅक्टर मुजाहिद खान आदि शामिल हैं।