शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। अलीगढ़ से लाई जा रही बियर को ट्रक चालकों ने निर्धारित रोड से न ले जाकर मनमाने रोड से ले जाने का प्रयास किया था। शिवली कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने बताया कि वह प्रतापपुर गाँव के पास चेकिंग कर रहे थे तभी शिवली की तरफ से जा रहे दो ट्रकों को रोककर चेक किया किया गया तो उनमे 2350 पेटी किंग फिशर बियर की पाई गई। कागजात की जांच करने पर पता चला कि इन ट्रकों का निर्धारित रोड अलीगढ़ से एटा मैनपुरी, कन्नौज होते हुए कानपुर का है। जबकि चालक मनमानी ढंग से कल्याणपुर से कानपुर जा रहा था। मामला संदिग्ध पाए जाने पर आबकारी विभाग को सूचना दी गयी। जिस पर आबकारी विभाग अमित कुमार द्वारा बेब डिस्टलरी एन्ड बेबरोज लिमिटेड अलीगढ़ के प्रभारी आबकारी निरीक्षक से बात करने पर पता चला कि बिल पर्चा सही है। लेकिन निर्धारित रोड से हटकर जाना गलत जिस पर ट्रक नम्बर यूपी 78 एटी 7202 के चालक मोनू यादव पुत्र बलवान निवासी कुम्भी थाना अकबरपुर व ट्रक नम्बर यूपी 77 एन 0384 के चालक वीरेन्द्र कुमार पुत्र जगदीश कुमार सहायक चालक राजेन्द्र सिंह पुत्र चन्दन सिंह निवासी चम्पतपुर थाना शिवली के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है दोनों ट्रकों में बीयर 18330 लीटर लदी थी।