शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। प्रेमी द्वारा अपनाये जाने से इंकार कर घर के अंदर न घुसने देने पर प्रेमिका ने 100 नम्बर पर सूचना देकर पुलिस बुलाई। प्रेमिका द्वारा शादी करने की जिद किये जाने पर दोनों पक्षों ने एक ही बिरादरी व पुराने रिश्तेदार होने की बात कहकर थाने पर समझौता कर शादी के लिए हा कर दी ग्राम प्रधान पति व बिरादरी की मौजूदिगी में प्रेमिका प्रेमी ने कस्बा शिवली स्थित जागेश्वर मन्दिर में एक दूसरे को जयमाल डालकर जीवन साथी चुन लिया। ग्राम सभा अरशदपुर प्रधान पति राम नारायण राजपूत ने बताया कि गांव के ही निवासी रामसनेही वर्मा के पुत्र श्याम बाबू पास के ही गांव भक्तिनपुरवा निवासी अपने मामा सियाराम की पुत्री शैल कुमारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। श्याम बाबू उसको लगातार शादी का आश्वासन दे रहा था जबकि उसके परिजन शादी के लिए तैयार नही थे। इस बात की भनक लगते ही आज सुबह प्रेमिका अपने प्रेमी के दरवाजे पर पहुंच गई और शादी की जिद करने लगी। जिस पर श्याम बाबू के घर वालों ने घर में घुसने से मना कर दिया। तब प्रेमिका ने 100 डायल पर सूचना दी। जिस पर 100 डायल प्रभारी भेषज दुबे सिपाही सन्तोष कुमार, अब्दुल शमद पहुंच गए। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग इकट्ठे हो गए और ग्राम प्रधान के दरवाजे पर समझौता का प्रयास किया गया लेकिन प्रेमिका शादी पर अड़ी रही। इस पर पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर ले आयी। थाने पर ग्राम प्रधान पति व अन्य लोगों की मौजूदगी में दोनों पक्षों के लोगों ने मर्जी के अनुरूप प्रेमी प्रेमिका की शादी करवाये जाने के लिए हामी भर दी और जागेश्वर मन्दिर में जाकर प्रेमिका प्रेमी की शादी करवा दी। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से शादी कर ली है तथा पुलिस को लिखित समझौता नामा दिया है।