कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राशन कार्ड सत्यापन अभियान में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश के अनुपालन में राशन कार्ड सत्यापन अभियान में आ रही समस्याओं व शिकायतों के निराकरण हेतु जिला पूर्ति कार्यालय के कक्ष संख्या 18 कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कन्ट्रोल रूम का दूरभाष संख्या 05111-271447 है तथा प्रत्येक दिन प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक राशन कार्ड सत्यापन कार्य में लगा कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अपनी समस्या दर्ज करा सकता है जिसका यथा संभव यथोचित निस्तारण कराया जायेगा। उपरोक्त दूरभाष संख्या के अतिरिक्त जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी के सीयूजी मो0 नं0 7839564647 अथवा कन्ट्रोल रूम प्रभारी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, कानपुर देहात के मो0 नं0 9451257591 पर भी प्रात 9 बजे से 6 बजे तक राशन कार्ड सत्यापन संबंधी समस्या/शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। आरती अरोरा, क्षेखाअ, कन्ट्रोल रूम प्रभारी, नीतेश कुमार लिपिक, पत्रवाहक संजय गौतम कर्मचारी जो कि प्रतिदिन प्रातः9 बजे से सायं 6 बजे तक कन्ट्रोल रूम में मौजूद रहकर राशन कार्ड सत्यापन संबंधी समस्या/शिकायत पंजिका में दर्ज करेंगे तथा उसका तुरन्त निस्तारण करायेंगे।