हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने गांव बरसे से एक युवक को 250 गांजा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार गांव बरसें में काफी दिनों से गांजा बिकने की शिकायत मिल रही थी। जिसे पुलिस कप्तान ने गंभीरता से लेते हुए गांजा बेचने वाले लेागों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी एसओजी पुलिस केा सौंपी एसओजी इंचार्ज एसआई महेश चंद ने जिम्मेदारी को निभाते हुए गांव बरसे में छापेमारी की। गुरूवार की देर शाम छापेमारी के दौरान मुखबिर की बताई सूचना और स्थान पर जब एसओजी टीम पहुंची तो गांव में शिवमंदिर के निकट खड़ा युवक टीम को देखकर भागने लगा। टीम में लगे पुलिसकर्मियों ने दौड़ लगाकर भाग रहे युवक को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी के दौरान 250 ग्राम गांजा बरामद किया। पूछताछ में युवक ने गांजे को अवैध रूप से बिक्री करना बताया। युवक ने पूछताछ में अपना नाम कलुआ उर्फ करन सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी बसरे बताया। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर युवक को जेल भेजा है।