हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि राजनीति में सेवा नीति सहजना प्रधान से सीखें, गांव की एक बेटी को खून की जरूरत पड़ी तो लखनऊ में जाकर रक्तदान किया। ग्राम सहजना हमीरपुर निवासी विमला पुत्री रामविहारी निषाद को एक बीमारी के चलते हमीरपुर में इलाज के बाद ठीक न होने पर लखनऊ के एक अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। बालिका की हालत बहुत नाजुक बनी हुई थी व शरीर मे खून की कमी हो गयी थी। तो उसके परिजन खून के लिये भटकने लगे व लोगो से संपर्क करना शुरू किया। जिसकी सूचना बुंदेलखंड रक्तदान समिति के सदस्य व वर्तमान प्रधान बरदहा सहजना हमीरपुर निवासी विनोद निषाद को मिली तो विनोद ने उनको सांत्वना दी व खून देने की बात कही तथा रात में लखनऊ पहुंचकर विनोद ने पीडित गरीब बालिका के लिये रक्तदान किया। बुंदेलखंड रक्तदान समिति ऐसे वीर रक्तदानी को सल्यूट करती है।