Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला आबकारी अधिकारी ने की छापेमारी, कच्ची शराब बरामद

जिला आबकारी अधिकारी ने की छापेमारी, कच्ची शराब बरामद

हाथरस।शासन द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुपालन में अवैध शराब निर्माण/भंडारण/बिक्री/परिवहन इत्यादि के खिलाफ उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ के पर्यवेक्षण में, जनपद हाथरस में जिलाधिकारी महोदय के आदेश परअवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन मे सिकंदराराऊ तहसील में कोतवाली हसायन अंतर्गत ग्राम गंगापुर में अमर सिंह पुत्र अवनेश सिंह व राजेन्द्र पुत्र विजयपाल सिंह के घर पर अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर दविश दी गयीं परन्तु किसी भी अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी नही हुई।ततपश्चात गंगापुर गांव में ही ग्राम प्रधान की उपस्थिति में चौपाल लगाकर लोगों को अवैध/सस्ती मदिरा से हो रही जनहानि में बारे में जागरूक किया गया तथा अवैध शराब से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत आबकारी/पुलिस को देने के लिए निर्देशित किया गया ।ततपश्चात कोतवाली सिकन्द्रराव में कासगंज रोड स्थित गिहार बस्ती में दबिश दी गयी।गिहार बस्ती में लगभग 60 किलोग्राम लहन के साथ अहाते में छिपाकर रखी गयी लगभग 4 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में कार्यवाही की गई। चेकिंग में आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक श्रीराम के साथ प्रधान आबकारी सिपाही यूसुफ अली व आबकारी सिपाही अवधेश कुमार,रागिनी, प्रेमलता गोस्वामी शामिल रही।