ब्लाकों पर कैम्प लगाकर सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं से पात्र लोगों को करें आच्छादित- सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी
आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत अभियान चलाकर पात्र लोगो के बनाये जाये गोल्डेन कार्ड- मा0 सांसद केशरी देवी पटेल
प्रयागराज। सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सोमवार को संगम सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में सांसद केशरी देवी पटेल(सह अध्यक्ष) एवं भदोही सांसद रमेश चन्द्र बिंद उपस्थित रहे। सांसदगणों द्वारा दिशा की पिछली बैठकों के एजेण्डों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए प्रकरणों पर की गयी कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया। मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि जाॅब कार्डों में आ रही शिकायतों की जांच कराकर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। सांसद भदोही द्वारा टी0ए0 हण्डिया की शिकायत किये जाने पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारीगण यह सुनिश्चित कर ले कि कोई भी कर्मचारी अपने ब्लाक या गांव में नहीं रहेगा, उसका स्थानांतरण सुनिश्चित करा लिया जाये। कौशल विकास की जमीन पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर अध्यक्षा ने जानकारी ली, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को तलब किया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए अध्यक्षा ने चल रहे निर्माण कार्यों को कब तक पूर्ण करा लिया जायेगा के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी से संसदीय क्षेत्र या विधान सभावार बन रही सड़कों की सूची उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। अधिशाषी अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के द्वारा अध्यक्षा जी को बताया गया कि दिसम्बर माह तक चल रहे निर्माण कार्यों को पूरा करा लिया जायेगा, इसमें नई सूची में शामिल सड़कें भी शामिल है। सांसदगणों ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि ब्लाकों पर कैम्प लगाकर पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजना से आच्छादित किया जाये। इसी क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा करते हुए जानकारी ली कि लक्ष्य के सापेक्ष कितने आवासों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिस पर पीओ डूडा ने बताया कि दिसम्बर माह तक निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य को पूरा कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने आवास की सूची सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने विधान सभावार उसको अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है तथा अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधिगणों को उपलब्ध कराया जायेगा। इसी क्रम में सांसदगणों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की भी समीक्षा की गयी। सांसदगणों द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ज्योति योजना की समीक्षा की गयी। विधायक फाफामऊ विक्रमाजीत मौर्य ने बिजली बिलों में आ रही शिकायतों के बारे में कहा। इसी तरह विधायक कोरांव के द्वारा बिजली के ट्रांसफार्मर तथा गलत बिल जनरेट की शिकायत की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को मंगलवार को सुबह सभी सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिये है। सौभाग्य योजना फेज-1 के अन्तर्गत कराये गये कार्यों की सूची सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए समिति के द्वारा वैक्सीनेशन की स्थिति, ऑक्सीजन प्लांट तथा डेंगू की स्थिति के बारे में जानकारी ली, जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि वैक्सीनेशन का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डेंगू के मरीजों के लिए बेड, दवा की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ली गयी है। आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए सांसद फूलपुर ने कहा कि अभियान चलाकर अधिक से अधिक पात्र लोगो का गोल्डेन कार्ड बनाकर उनको योजना से आच्छादित करायें। सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि सभी सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 पर अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाये। सांसद ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में चोरी की घटना संज्ञान में आयी है, इस पर की गयी कार्रवाई के बारे में जानकारी ली, जिस पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक 15 दिनों पर सारे एबीएसए के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि जहां पर भी चोरी की घटनाएं सामने आ रही है, वहां प्राथमिकी दर्ज कराकर सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर विधायक मेजा नीलम करवरिया, विधायक फाफामऊ विक्रमाजीत मौर्य, विधायक कोरांव राजमणि कोल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, नगर आयुक्त रवि रंजन, मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, परियोजना निदेशक के0के0 सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।