अप्रेंटिसशिप मेले में कौशल विकास से प्रशिक्षित युवा, आई0टी0आई0 उत्तीर्ण एवं अन्य इच्छुक लाभार्थी प्रतिभाग कर योजना का उठायें लाभ
प्रयागराज। प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नैनी एस0के0 श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि उ0प्र0 शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में दिनांक 04 अक्टूबर को प्रदेश के समस्त जनपदो में “अप्रेंटिसशिप मेला” का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसी क्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी प्रयागराज, जिला उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन केन्द्र प्रयागराज तथा उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 04 अक्टूबर को अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन होना सुनिश्चित है। अप्रेंटिसशिप मेले में 14 से 35 आयु वर्ग के कक्षा 05 वीं पास से लेकर कौशल विकास से प्रशिक्षित युवा, आई0टी0आई0 उत्तीर्ण एवं अन्य इच्छुक लाभार्थी उक्त तिथि को अप्रेंटिसशिप मेले में प्रतिभाग कर इस योजना का लाभ उठा सकते है।