फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। किसानों की लंबित मांगों को पूरा नहीं किए जाने के विरोध में आगामी 24 मई से भाकियू भानू गुट जिला मुख्यायल पर धरना प्रदर्शन करेगा। यह जानकारी यूनियन के पदाधिकारियों ने दी। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिलाध्यक्ष बिजेद्र सिंह ने कहा कि शासन किसानों की समस्याओं और मांगों को लेकर कतई संवेदनशील नहीं है। किसानों की लंबित मांगों को गत दो वर्षो से कोई तव्वजो नहीं दी जा रही है। ऐसे में किसानों के समक्ष धरना प्रदर्शन करने और अनशन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि जिले भर के किसाना आगामी 24 मई को विकास भवन के सामने अपनी ग्यारह सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रमुख मांगों के बारे में बिजेद्र सिंह ने बताया कि जेडाझाल परियोजना के लिए अधिग्रहित की भूमि का चार गुना मुआवजा दिया जाए।नारखी ब्लााक में बिजली के बिलों का संशोधन कराया जाए,साठ वर्षीय से ज्यादा उम्र के किसानों को पंेशन दी जाए और जिले के किसानों को सूखा और ओलावृष्टि का मुआवजा जल्द से जल्द दिलाया जाए।