Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 27 को वैक्सीनेशन का होगा महाअभियान, 53000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

27 को वैक्सीनेशन का होगा महाअभियान, 53000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे की उपस्थित में वैक्सीनेशन, गोल्डन कार्ड इत्यादि जनकल्याणकारी योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लगातार की जा रही है, इसीक्रम में शुक्रवार को भी इसका आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी को डा0 महेन्द्र जतारया ने बताया कि जनपद में 27 सितम्बर को वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जायेगा जिसमें 53000 लोगों को वैक्सीन लगाये जाने का लक्ष्य है। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। वहीं जिलाधिकारी को गोल्डन कार्ड की जानकारी देते हुए डा0 सुखलाल वर्मा ने बताया कि गुरूवार को जनपद में 1119 गोल्डन कार्ड बनाये गये थे, वहीं जिलाधिकारी ने इस पर निर्देशित किया कि प्रत्येक आयुष्मान मित्र कम से कम प्रतिदिन 100 गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य तय करें। वहीं सभी निजी अस्पताल व सीएचसी प्रतिमाह 200 से अधिकारी गोल्डनकार्ड धारकों को मुफ्त इलाज देने का भी लक्ष्य तय करें, वहीं सभी पीएचसी 100 से अधिक लाभार्थियों को इसका लाभ पहुंचाऐं। सितम्बर माह में यह सभी स्वास्थ सम्बन्धित संस्थान कम से कम 50 गोल्डन कार्ड धारक मरीजों को सभी बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध करायें। वहीं जिलाधिकारी को सहायक श्रमायुक्त द्वारा बताया गया कि गुरूवार को 772 कर्मकार, श्रमिक इत्यादि का पंजीयन कराया गया था, इसपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इसमें और प्रगति लाई जाये। वहीं जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल को निर्देशित किया कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के जिन लोगों के मकान आदि का नुकसान हुआ है उन्हें आपदा राहत कोष से लाभान्वित करें। वहीं जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि बारिश का मौसम चल रहा है इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव इत्यादि न होने पाये तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, सीएमओ डा0 ए0के0 सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।