Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तीन दिवसीय रोजगार मेला 23 अक्टूबर से

तीन दिवसीय रोजगार मेला 23 अक्टूबर से

हमीरपुर। परियोजना अधिकारी डूडा सुधीर कुमार सिंह ने समस्त नगर वासियों को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के युवाओं को उनकी योग्यता को सेवायोजित करने हेतु महत्वाकांक्षी योजना मिशन रोजगार प्रारम्भ की गई है। दीनदयाल अन्त्योदय किसी रोजगार को प्रारम्भ करने हेतु अथवा रोजगार की वित्तीय सहयता देकर रोजगार बढ़ाने हेतु अधिकतम 2.00 लाख ऋण बैंक द्वारा दिलाया जायेगा। बैक द्वारा स्वीकृत ऋण के सापेक्ष विभाग द्वारा 7 प्रतिशत ब्याज के ऊपर विभाग के द्वारा सब्सिडी दिया जायेगा, प्रधानमंत्री स्वनिधि आत्मनिर्भर योजनान्तर्गत इच्छुक शहरी पथ विक्रेताओं को उनका रोजगार बढ़ाये जाने हेतु बैंक के माध्यम से रू0 10,000 का ऋण बैक द्वारा दिलाया जायेगा एवं शहरी माहिलाओं शक्तिकरण हेतु स्वयं सहायता समूह गठन कर स्वरोजगार हेतु जागरूप कराना जिसके लिये कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) हमीरपुर कार्यालय अधिवक्ता संघ भवन में कक्ष सं. 22 प्रथम तल कलेक्ट्रेट हमीरपुर में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक आवेदन पत्र प्राप्त किये जाने हेतु हेल्प डेस्क का संचालन 25 से 30 सितम्बर तक आयोजित किया जाता है। शहरी क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार एवं सेवायोजित कराये जाने हेतु कार्यक्रम स्थल नगर पालिका परिषद हमीरपुर/राठ में 23 अक्टूबर से 3 दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इच्छुक शहरी युवाओं को रोजगार दिलया जा सके।