हमीरपुर। द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन सड़क सुरक्षा व कोविड-19 के बचाव सम्बन्धी जन जागरूगकता अभियान का शुभारम्भ कलेक्ट्रेट परिसर, हमीरपुर में नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद के कर कमलों द्वारा सर्व प्रथम सड़क सुरक्षा सम्बन्धित शपथ दिलायी गयी एवं जागरूकता सम्बन्धी दो रथों (सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सुसज्जित वाहनों) को हरी झण्डी दिखाकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ रवाना कर किया गया। जो जनपद के शहर एवं विभिन्न ब्लांक थाना, तहसील, कस्बो/गांव में निरन्तर भम्रणशील रहकर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी का प्रचार-प्रसार स्वः चालित युक्ति से करेंगे। जिनका मुख्य उद्देश्य सड़क में होने वाली दुघर्टनाओं में कमी लाने के लिये जन जागरूकता पैदा करना है। इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ने अपने विचार व्यक्त किये व कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट, स्टीकर, हैंडबिल का जनमानस में वितरण किया गया तथा उपस्थिति जन समूह को सड़क सुरक्षा शपथ के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), नगर पालिका अध्यक्ष, एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा सम्बोधन किया गया। इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगें) राजेश कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अनुराग सिंह, कोतवाल सदर थाना मनोज शुक्ला, सब इस्पेक्टर कोतवाली युवराज सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम सरोज वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) भगवान प्रसाद, यात्रीकर/मालकर अधिकारी चन्दन पाण्डेय, सम्भागीय निरीक्षक अश्वनी पाल, यातायात निरीक्षक बृजेश चन्द्र यादव एवं उनके स्टाफ, लखनलाल जोशी (समाजसेवी गणमान्य नागरिक) कार्यालय के प्रधान सहायक मनोज कुमार शर्मा, वरिष्ठ लिपिक राजेन्द्र सोनकिया, रवि कुमार सिंह, एवं प्रवर्तन सिपाही उपस्थित रहकर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। उपरोक्त कार्यक्रम कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग एवं तत्सम्बन्धित निर्मित निर्देशों/शासनादेशो का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये सम्पन्न कराया गया।