शिक्षण संस्थान छात्रों का डाटा 27 सितम्बर से पूर्व अनिवार्य रूप से परीक्षणोंपरान्त अग्रसारित करके पात्र छात्र/छात्राओं का आवेदन भरवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें
प्रयागराज। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जगमोहन सिंह ने बताया है कि दिनांक 02 अक्टूबर को ’’छात्रवृत्ति वितरण दिवस’’ मनाये जाने का कार्यक्रम निर्धारित है, जिसके क्रम में जनपद प्रयागराज में राज्य सरकार द्वारा संचालित पूर्वदशम कक्षा 9-10 अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में आज दिनांक 25.09.2021 तक संस्था स्तर पर 1599 छात्र/छात्राओं एवं दशमोत्तर कक्षा 11-12 अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के 382 छात्र/छात्राओं का आवेदन अग्रसारित करने हेतु लम्बित है। इस सम्बन्ध में प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण उ0प्र0 शासन द्वारा रोष व्यक्त किया गया है।
अतः जनपद प्रयागराज के समस्त शिक्षण संस्थानों को अवगत कराना है कि विद्यालय में अध्ययनरत पात्र छात्र/छात्राओं द्वारा त्वरित गति से फाइनल प्रिन्ट आउट निकाले गये छात्रों का डाटा दिनांक 27.09.2021 से पूर्व अनिवार्य रूप से परीक्षणोंपरान्त अग्रसारित करना तथा पात्र छात्र/छात्राओं का आवेदन भरवाने की कार्यवाही करें, ताकि दिनांक 02 अक्टूबर, 2021 को छात्रवृत्ति वितरण किया जाना सम्भव हो सके। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।