शिवली/कानपुर देहात। मैथा तहसील में लायर्स एसोसिएशन के दो गुटों के पदाधिकारियों में जमकर घमासान जारी है दोनो गुटों के पदाधिकारी अपनी अपनी कमेटी को वैध सिद्ध करने में जुटे हुए है लायर्स एसोसिएशन के सुधीर सिंह ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप मामला संज्ञान में लेने की अपील कर दूसरे गुटो के पदाधिकारियों पर मानक पूरे न होने का आरोप लगाकर सवाल खड़े कर दिए है।
जनपद कानपुर देहात की मैथा तहसील में लायर्स एसोसिएशन के दो गुटों में जमकर खींचतान जारी है वही दोनो गुट अपनी अपनी कमेटी को वैध साबित करने में जुट गए है आज दिन मंगलवार को लायर्स एसोसिएशन मैथा के वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर सिंह भदौरिया ने अपने कमेटी के सदस्यों के साथ पहुंच कर तहसीलदार मैथा पूर्णिमा सिंह को ज्ञापन सौंप कर लायर्स एसोसिएशन मैथा अध्यक्ष पद सहित पूरी कमेटी को वैध बता रहे है साथ ही दूसरे गुट के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के मानको पर सवाल खड़े कर दिए है साथ ही बीते कुछ दिनों पहले सुधीर सिंह भदौरिया ने लायर्स एसोसिएशन मैथा अध्यक्ष पद की पूरी कमेटी के साथ शपथ ग्रहण की थी। सबसे अहम बात तो यह सामने आ रही है कि दोनों ही गुट के पदाधिकारी अपने अपने लेटर पैड का उपयोग कर रहे है। मैथा तहसील के अधिवक्ताओ व अधिकारियों एवं फरियादियो में दोनो कमेटियों पदाधिकारियों के पद को लेकर संशय बना हुआ है। सुधीर सिंह भदोरिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के निर्देश के आधार पर अध्यक्ष पद के लिए 25 साल प्रैक्टिशनर उपाध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए 15 साल प्रैक्टिशनर व अन्य पदाधिकारी 10 वर्ष प्रैक्टिशनर होना चाहिए जिसका दूसरा गुट बार काउंसिल के नियमों का उल्लंघन कर बनाया गया है। इस दौरान लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया, उपाध्यक्ष राजेश राजपूत, महामंत्री आर चंद्रा उर्फ राम चन्द्र आजाद, बी के, आशुतोष, अनुराग सहित आधा सैकड़ा अधिवक्ता मौजूद रहे।