हाथरस। प्रदेश में बढ़ते अपराधों एवं आज उत्तर प्रदेश सरकार में जिस प्रकार से पुलिस निरंकुश होती चली जा रही है और जिस तरह निरंतर व्यापारियों की हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार जैसी घटनाएं आम बात हो चुकी हैं, रक्षक ही भक्षक हो जाएंगे तो प्रदेश की जनता का क्या हाल होगा को लेकर समाजवादी पार्टी व्यापार सभा द्वारा आज राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है और कानपुर के कारोबारी मनीष के परिवार को 1 करोड़ रुपए व सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की गई है।
समाजवादी पार्टी व्यापार सभा द्वारा राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि कानपुर के व्यापारी बर्रा निवासी मनीष गुप्ता को जिस प्रकार गोरखपुर पुलिस द्वारा रात्रि में जबरन होटल के कमरे से जांच पड़ताल का बहाना बना कर उठाया गया और फिर बुरी तरह मारा-पीटा गया जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई। इस हृदय विदारक, लोमहर्षक घटना से आज उत्तर प्रदेश के व्यापारियों में जबरदस्त रोष व्याप्त है।
ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द सारे प्रकरण की न्यायिक जांच कराते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करके हत्या का मुकदमा चलाते हुए सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी हृदय विदारक घटना की पुनरावृत्ति ना हो। साथ ही पीडि़त परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा व मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी भी दी जाए।
ज्ञापन देने वालों में सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष रामू पौरुष, सपा जिला कोषाध्यक्ष मुहर सिंह, विशम्बर सिंह, श्रीराम यादव, ताजेन्द्र निम जिला सचिव, रामप्रकाश, सूबेदार सिंह, ईश्वरी प्रसाद, जितेन्द्र बघेल, इरफान अली, रत्नेश सिंह गौतम, निजामुद्दीन, नाजिम आदि शामिल थे।