हाथरस। सीएससी केन्द्रों पर ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए श्रमिकों की भीड़ उमड रही है और निशुल्क कार्ड बनाये जा रहे हैं। वही घास की मंडी स्थित सीएससी सेंटर पर भी मजदूरों की रजिस्ट्रेशन कराने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है और 22 दिन में 60 हजार से ज्यादा श्रमिक अपना पंजीकरण करा चुके हैं।
ई-श्रम कार्ड योजना से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को फायदा होगा। इस योजना से देश के लगभग 38 करोड़ से ज्यादा श्रमिक संगठित हो सकेंगे। इस कार्ड की खास बात ये है कि आने वाले समय में सरकार की सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी जो भी योजनाएं होंगी, श्रमिकों को उनका फायदा दिया जाएगा। उन्हें एक कार्ड भी दिया जाएगा, जिसके जरिए मजदूर अगर दूसरे राज्यों में काम करने जाते हैं तो उन्हें अपनी स्किल के आधार पर काम करने का मौका मिलेगा। ई-श्रम कार्ड के जरिए देश के करीब 38 करोड़ असंगठित मजदूरों का डाटा तैयार करना है। इस कार्ड पर उनका 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर बनेगा। जिस पर उनके कार्य क्षेत्र और परिवार से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध होंगी। इससे उन्हें सरकार की ओर से चलाई जा रही तमाम सुविधाएं बिना किसी रुकावट के मिल सके।
उक्त योजना के तहत तमाम तरह के मजदूरों जो कि असंगठित क्षेत्र से आते हैं को लाभ मिलेगा जिसमें खेती-बाड़ी में काम करने वाले मजदूर, रेहड़ी, पटरी वाले. इसके अलावा कंस्ट्रक्शन के काम में लगे मजदूर, समाचार पत्र वितरण करने वाले, कचरा बीनने वाले, पल्लेदार आदि अन्य प्रकार के मजदूरों के कार्ड बनाए जा रहे हैं।
श्रम कार्ड के लिए श्रमिकों को अपने रजिस्ट्रेशन के लिए जगह-जगह चक्कर न काटना पड़े, इसके लिए कमन सर्विस सेंटर यानि सीएससी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। लगभग हर गांव में कमन सर्विस सेंटर है और लोग वहां पहुंच रहे हैं। मजदूर सिर्फ अपना आधार नंबर लेकर जा सकते हैं, अगर आधार से बैंक अकाउंट जुड़ा हुआ है तो बैंक अकाउंट भी देने की जरूरत नहीं है। हाथरस में 90 प्रतिशत से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कमन सर्विस सेंटर से हुए हैं। पीएम श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और पीएम जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) सहित सामाजिक सुरक्षा (पेंशन, बीमा) योजनाओं को जोड़ा जाएगा। असंगठित कामगार इस डेटाबेस प्लेटफर्म के माध्यम से इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
ई-श्रम कार्ड बनने से जहां देश भर के तमाम मजदूरों को लाभ मिलेगा वहीं सरकारों द्वारा सही तरीके से उक्त योजना का क्रियान्वयन सही किया तो निश्चित ही यह योजना मजदूरों के लिए किसी वरदान से कम सावित नहीं होगी और मजदूरों का भविष्य उज्जवल होगा। ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए सीएससी सेंटर पर जहां भारी भीड़ उमड़ रही है वहीं शहर के घास की मंडी में बजाज एजेंसी के सामने सीएससी सेंटर पर मजदूरों के धड़ाधड़ रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं।