राकेश मसाला प्रा0लि0 फैक्ट्री के हल्दी, बेसन जांच असुरक्षित पाये जाने पर खाद्य लाइसेंस के निलम्बन हेतु भेजा गया पत्र
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ‘‘जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी‘‘ की बैठक का आयोजनकलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभाग के कार्यो की समीक्ष की तथा महत्वपूर्ण निर्देश भी दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा प्रवर्तन कार्यो में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया तथा मिलावट करने वालों पर कड़ी से कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यो का प्रचार प्रसार करें तथा बिना ड्रग लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित न होने पाये इस पर विशेष ध्यान दिया जाये, नकली दवाओं, अवैध ऑक्सीटोसिन इन्जेक्शन की बिक्री न होने पाये, जिन मेडिकल स्टोर को नोटिस जारी की गयी है उनका नियमानुसार निस्तारण आवश्य करायें। अभिहित अधिकारी मनोज कुमार वर्मा द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में राकेश मसाला प्रा0लि0 फैक्ट्री के होली पर्व के दौरान हल्दी, बेसन आदि के नमूने संग्रहित किये गये थे जिसमें हल्दी असुरक्षित तथा बेसन अद्योमानक पाया गया था, खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा उक्त दोनो नमूनों की पुनः जांच करायी गयी जिसमें हल्दी असुरक्षित तथा बेसन अद्योमानक से असुरक्षित में हो गया। विभाग द्वारा एफएसएसएआई नई दिल्ली को उक्त मलासा कम्पनी के खाद्य लाइसेंस के निलम्बन अग्रिम कार्यवाही हेतु पत्र भेजा गया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अभिहित अधिकारी मनोज कुमार वर्मा, शैलेश आदि उपस्थित रहे।