Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चोरी की 36 मोटर साइकिल समेत 12 चोर और पांच कबाड़िया गिरफ्तार

चोरी की 36 मोटर साइकिल समेत 12 चोर और पांच कबाड़िया गिरफ्तार

आगरा-फिरोजाबाद और एटा से चुराईं बाइकें
फिरोजाबाद। बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। पहली बार इतनी संख्या में चोरी की बाइक बरामद की गई हैं। पुलिस ने फिरोजाबाद, एटा और आगरा से बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 12 आरोपियों और चोरी की बाइक खरीदने वाले पांच कबाड़ियों समेत 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी की 36 मोटर साइकिल बरामद हुई हैं। पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
मक्खनपुर पुलिस ने बरामद कीं 17 बाइकें और 7 इंजन
एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना मक्खनपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिल्टीगढ अंडर बाईपास, पायनियर अंडरपास, कबाडी गोदाम रसूलपुर, कस्बा जसराना, गांव नगला शादी व गांव नगला जरैला थाना जसराना से 12 लोगों को गिरफ्तार किया। इन्होंने अपने नाम ओमशंकर निवासी इन्दूमई थाना मक्खनपुर, लोकेश निवासी प्रानपुर थाना जसराना, भरत निवासी खरगपुर थाना खैरगढ, बृजेश निवासी जरैला थाना जसराना, ऋषि निवासी प्रानपुर थाना जसराना, इमरान निवासी दुर्गेश नगर थाना रसूलपुर, अनीश निवासी दुरूगंज बिधुना औरैया, जीशान निवासी नैनी ग्लास चौराहा थाना रसूलपुर, जोधा सिंह निवासी नगला शादी थाना जसराना, रिंकू निवासी जसराना, भागीरथ निवासी जसराना और विवेक कुमार निवासी जरैला थाना जसराना बताया। ओमशंकर उर्फ भूरी सिंह, लोकेश, भरत और बृजेश के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल, दो तमंचे और चार कारतूस बरामद हुए हैं। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 17 बाइकें और 7 इंजन बरामद किए हैं। यह कबाड़िए को पांच हजार रूपए में बेच देते थे।
रसूलपुर पुलिस ने की कार्रवाई
रसूलपुर पुलिस ने खंजापुर रोड मैरिज होम के पीछे से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 11 बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम माखन उर्फ राज, लालू उर्फ छत्रपाल, भगवान उर्फ कृष्ण, अजीत और ताह बताए गए हैं। पूछताछ में बाइक चोरों ने बताया कि नौ माह पहले उन्होंने काली बुलट मोटर साइकिल को 8-9 महीने पहले तोरा चौकी के आगे फतेहाबाद रोड के पास बुढैरा गाँव से व एक अपाचे मोटर साइकिल को कुछ समय पहले शिकोहाबाद से व एक अपाचे मोटर साइकिल को कुछ समय पहले संजय पैलेस आगरा व सीडी डीलैक्स मोटर साइकिल को हरीपर्वत आगरा से चोरी की है। इसके अलावा 7 अन्य मोटर साइकिल व एक एक्टिवा स्कूटी को अलग-अलग जगह से चोरी कर भारत टाकीज के सामने रेलवे लाइन के किनारे घनी पतेल की झाडियों की आड़ में बेचने की नीयत से छिपाकर रखा था।
इस तरह करते थे चोरी
पूछताछ में बाइक चोरों ने बताया कि उन्होंने फिरोजाबाद, एटा और आगरा से बाइक चोरी की हैं। वह हाईवे पर घूमते हैं। कोई व्यक्ति यदि टॉयलेट करने चला गया और बाइक सड़क किनारे खड़ी है तो वह उसे चोरी कर लेते हैं। शहर की घनी आबादी जहां भीड़ अधिक रहती है। वहां खड़े होकर नजर रखते हैं। बाइक सवार के बाइक खड़े करने के 5 मिनट के अंदर ही वह मास्टर चाबी लगाकर उसे चोरी कर लेते हैं।