Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा नेताओं की बेशर्मी भरी राजनीति आई सामने,सरकार की तरफ से मिली सहायता का बनाया मज़ाक

भाजपा नेताओं की बेशर्मी भरी राजनीति आई सामने,सरकार की तरफ से मिली सहायता का बनाया मज़ाक

कानपुर, राघवेन्द्र सिह। बेशर्मी की राजनीति क्या होती है इसका एक शर्मनाक नजारा आज कानपुर में गोरखपुर में मारे गाये व्यापारी मनीष के घर के पास नजर आ गया।जहाँ कुछ वैश्य समाज के लोगो ने मनीष की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता को सरकार से मिली चालीस लाख रुपये की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दिए जाने पर सीएम और विधायक के धन्यवाद वाली होर्डिंग ही लगा दी गयी। हैरानी की बात ये है कि अभी मनीष को मरे दस दिन भी नहीं हुए है और उसको सरकारी सहयता मिले पांच दिन भी नहीं हुए है। केडीए में ओएसडी की नौकरी लगने का अभी कोई फ़ाइनल लेटर भी नहीं मिला है। सहायता की कौन कहे अभी घरवालों के गमो के आशु भी बंद नहीं हुए है, लेकिन मनीष के घर के पास वैश्य समाज के कुछ नेताओ ने सरकार की चापलूसी में सहायता की होर्डिंग लगवाकर उनके जख्मो पर अपनी राजनीति का नमक छिड़क रहे है। इस होर्डिंग में सीएम योगी के साथ छेत्रिय विधायक सुरेंद्र मैथानी की फोटो लगाकर पत्नी को सरकार द्वारा दिए गए चालीस लाख की सहायता और केडीए में ओ एस डी की नौकरी देने के लिए उनका धन्यवाद दिया गया है।चौराहे पर लगी यह होर्डिंग चर्चा का विषय बन गई है। इस होर्डिंग को देखने वाले भी होर्डिंग में पत्नी की सहायता का जिक्र करने को गलत मान रहे है।वही इस पूरे मामले पर विधायक सुरेंद्र मैथानी का कहना है की मेंरे संज्ञान में होर्डिंग नहीं है। मनीष मेरे क्षेत्र के थे इसलिए उनके परिवार के प्रति मेरी जिम्मेदारी थी। सीएम ने भी खुद अपनी तरफ से उनसे मिलने की इच्छा जताई थी। इस तरह की होर्डिंग लगाना गलत है। मै इसका पता लगा करके लगवाने वालो से उसको हटाने के लिए कहूंगा।