कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया जा रहा है कि किस दिव्यांगजन को किस तरह के उपकरण की अवश्यकता है। ऐसे दिव्यांगजन जिनका अभी तक दिव्यांगता प्रमाण पत्र नही बना है। उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा इसके लिए खंडवार निर्धारित तिथियां कर दी है। अकबरपुर विकास खंड 26 मई, झींझक 30 मई, डेरापुर 2 जून, रसूलाबाद 6 जून, संदलपुर 9 जून, राजपुर 13 जून, मलासा एवं अमरौधा (सीएचसी पुखरायां) 16 जून, मैथा विकास खंड 26 जून 2017 निर्धारित तिथि है। इसी प्रकार सरवनखेड़ा की निर्धारित तिथि 23 जून है। सभी विकास खंड पर निर्धारित तिथि पर प्रातः 10 बजे से चिन्हांकन कार्य शुरू किया जायेगा। अतः दिव्यांगजन अपने अपने विकास खंड में निर्धारित तिथियों में प्रातः 10 बजे उपस्थित होकर अपना चिन्हांकन एवं ऐसे दिव्यांगजन जिनका अभी तक दिव्यांग प्रमाण पत्र नही बना है बनवाना सुनिश्चित करें। यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने दी है।
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांगजनों के चिन्हांकन एवं प्रमाण पत्र बनवाने हेतु विकास खंडवार निर्धारित हुई तिथि