Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने किया ब्लाक सरवनखेड़ा का औचक निरीक्षण किया

डीएम ने किया ब्लाक सरवनखेड़ा का औचक निरीक्षण किया

2017.05.24 07 ravijansaamna
जिलाधिकारी सरवनखेड़ा विकास खंड का औचक निरीक्षण करते हुए

डीएम ने रिकार्ड व अभिलेखों में अन्तर पाये जाने, कार्यालय की साफ सफाई ठीक न होने पर बीडीओ सहित स्टाफ को लगाई फटकार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विकास खण्ड सरवनखेड़ा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने विकास खंड सरवनखेड़ा में साफ सफाई ठीक न होने, ग्रान्ड रजिस्टर, मूल रजिस्टर, लेखा रिकार्ड आदि मे अभिलेखों में कई अंतर जाये जाने तथा रिकार्ड का रखरखाव ठीक न मिलने पर खंड विकास अधिकारी तथा सहायक लेखाकार, एनआरपी लिपिक आदि स्टाफ को कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण तलब करने तथा कठोर चेतावनी दी है। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी सन्दीप यादव को सख्त लहजे में चेताया कि ब्लाक में साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब है जो एक गम्भीर विषय है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विकासखण्ड सरवनखेड़ा के निरीक्षण के दौरान सहायक लेखाकक्ष, पत्र पे्रषण कक्ष सहित मनरेगा कक्ष व सभाकक्ष आदि को देखा। मौके पर उपस्थित सहायक लेखाकार नरेशचन्द्र धुरिया तथा सुरेश नारायण अवस्थी से मस्टर रोल, लेखा रजिस्टर तथा लेजर रजिस्टर आदि कार्यालय रिकार्ड का अवलोकन करने पर पाया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के वेतन सम्बन्धी मद में 11,83,255 रू0 का अवशेष दर्शाया गया है परन्तु मूल सन्दर्भ रजिस्टर में 11,73,255 रू0 की राशि दर्ज है। दस हजार के रूपये के अन्तर पर बीडीओ तथा एन0आर0पी0 लिपिक इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दे सके। जिलाधिकारी ने सख्त आगाह करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी कमी  पाए जाने पर निलम्बन की कार्यवाही की जाएगी। मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्यों आदि का विवरण मांगने पर कर्मचारियों द्वारा मस्टररोल जारी रजिस्टर तथा मस्टररोल प्राप्ति रजिस्टर दिखाया गया। जारी किए गए मस्टररोल की संख्या के बारे में पूछे जाने पर कर्मचारी गोलमोल जवाब देते रहे जिस पर डीएम गम्भीर दिखे। उन्होंने सख्त लहजे में चेताया कि मस्टररोल जैसे अहम दस्तावेज में यदि कोई खामी पायी गयी तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। भ्रमण पंजिका रजिस्टर का अवलोकन करने पर सहायक विकास अधिकारी, समाजकल्याण हरीमोहन शर्मा बिना मूवमेन्ट रजिस्टर में दर्ज किए अनुपस्थित पाए गए। सहायक लेखाकार सुरेश नारायण अवस्थी द्वारा उपस्थित रजिस्टर में दस्तखत नहीं किए गए थे। ई0 गवर्नेन्स कम्प्यूटर कक्ष की स्थिति बहुत ही खराब अवस्था में पायी गयी तथा कमरे में धूल व जाले पडे़ थे। कक्षों में रखे कम्प्यूटर पर धूल व जाले लगे थे। बी0डी0ओ0 द्वारा बताया गया कि कम्प्यूटर कार्य नहीं कर रहे हैं। कम्प्यूटर कब किस योजना से आये थे और क्या खराबी है तथा उन्हें ठीक कराने का क्या कोई प्रयास हुआ इस पर बीडीओ से डीएम ने पूछा जिसका वह ठीक से उत्तर नहीं दे सके। दस्तावेजों का रखरखाव भी बेहद लापरवाही की स्थिति में था जिस पर डीएम ने बीडीओ को कड़ी फटकार लगायी तथा कहा कि जल्द ही कम्प्यूटरों तथा अन्य उपकरणों को ठीक व सफाई करवाकर उनके रखरखाव का विशेष ध्यान दिया जाए। हैण्डपम्पों की री-बोरिंग से सम्बन्धित आवंटित बजट की उपलब्धता तथा खर्चे की स्थिति का रिकार्ड ग्रामसभावार दुरूस्त रखा जाए। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को खण्ड विकास अधिकारी सन्दीप यादव ने बताया कि ब्लाक में कुल 58 ग्रामसभाएं तथा 97 आंगनबाड़ी केन्द्र हैं। तीन नए आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य जारी है जो शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। डीएम ने ब्लाक के सभाकक्ष में रखीं ब्हीलचेयर तथा ट्राई साइकिल को देखकर रखे जाने का कारण पूछा जिस पर बीडीओ ने बताया कि कुछ लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन तो कराया था परन्तु उपकरण लेने नहीं आए, डीएम ने निर्देश दिए कि उपकरणों को रखे जाने का कोई औचित्य नहीं है, जरूरतमन्दों को चिन्हित कर विकलांगजन विकास अधिकारी से वार्ताकर नियमानुसार वितरित करवाएं।