हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद की बैठक ग्राम परसारा में जिला उपाध्यक्ष मनोज सिसौदिया एड.के आवास पर जिला कार्याध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 28 मई को ग्राम परसारा में ही शूरवीर महाराणा प्रताप की 477 वीं जयन्ती मनाने का निर्णय लिया गया। जयन्ती का संयोजक मनोज सिसौदिया एड. को बनाया गया। बैठक में जिला मंत्री कैलाश कूलवाल ने कहा कि जयन्ती के मुख्य वक्ता विहिप के प्रांत संगठनमंत्री मनोज कुमार होंगे। जयन्ती को बाहर से आये अतिथि भी सम्बोधित करेंगे। जयन्ती में महाराणा प्रताप के वंशजों को भी सम्मानित किया जायेगा। जो आसपास के गांव में हजारों की संख्या में निवास कर रहे हैं। बैठक में जिला कार्याध्यक्ष मुकेश कुमार ने आभार प्रगट करते हुये कहा कि विहिप द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप की जयन्ती धूमधाम के साथ मनाई जायेगी। उन्होंने जयन्ती में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर शूरवीर के बताये मार्ग पर चलकर भारत माता को राष्ट्रद्रोही व आतंकियों से मुक्त कर उनके कार्यों को पूर्ण करें। बैठक में विभाग धर्मप्रसार प्रमुख वीरीसिंह, ग्राम परसारा अध्यक्ष किशनसिंह, मेघसिंह राणा, दिगम्बर सिंह एड., महेश वर्मा, गौरव कुलश्रेष्ठ, किशनसिंह राणा, जयवंत सिंह, बद्रीप्रसाद, शिशुपाल सिंह राणा, निरोत्तम सिंह, राजाबाबू, प्रेमपाल सिंह, कैलाश सिंह, नवनीत आका, जयसिंह, दीवान सिंह, आई. के. राणा, महेन्द्र सिंह एड., वी.डी. तौमर, चित्तर सिंह, भुवनेश सिंह, डोरीलाल आदि उपस्थित थे।