Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मण्डलायुक्त ने थाना समाधान दिवसों में भी राजस्व मामलों के निस्तारण करने के दिए निर्देश

मण्डलायुक्त ने थाना समाधान दिवसों में भी राजस्व मामलों के निस्तारण करने के दिए निर्देश

2017.05.25 12 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त डॉ0 आशीष कुमार गोयल ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिया है कि तहसील दिवसों में राजस्व मामलों के निस्तारण के साथ-साथ अब थाना दिवसों में भी तहसील दिवस के अवशेष मामलों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही प्रशासन इस बात की सुनिश्चित तौर पर जिम्मेदारी वहन करे कि राजस्व समस्याओं के निस्तारण संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों के समय और स्थान की सूचना क्षेत्रीय जनता को प्रचार माध्यमों के द्वारा निरंतर दी जाती रहे। मण्डलायुक्त ने 23 मई, 2017 को मंडल के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस प्रमुखों को एक पत्र भेजकर यह निर्देश दिया है कि तहसील दिवसों की भांति थाना समाधान दिवसों को भी ग्रामीण क्षेत्र की आम जनता के और नजदीक लाया जाए तथा तहसील दिवसों के अवशेष निस्तारित प्रकरण थाना दिवसों में भी निपटाए जाएं। जहां प्रशासनिक अमला तो पूरा मौजूद रहता है, लेकिन वहां जन शिकायतें तहसील के मुकाबले कम आती हैं। इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि राजस्व मामलों के निस्तारण के लिए आम आदमी अभी तक केवल तहसील पर ही जाता है, जबकि कानून व्यवस्था के ज्यादातर मामले राजस्व विवादों से जुड़े होते हैं। मण्डलायुक्त इलाहाबाद के साथ-साथ प्रतापगढ़ और फतेहपुर की सुदूर तहसीलों में खुद पहुंचकर जनसमस्याओं के मामलों का निरीक्षण करते रहे हैं और राजस्व मामलों के साथ-साथ कानून व्यवस्था एवं किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समझा है। कई मामलों में उन्होंने जनता की समस्याएं खुद बैठकर सुनीं। थाना समाधान दिवस को तहसील दिवस की तरह राजस्व मामलों के निपटारे का प्रभावी मंच बनाए जाने की पहल की, तहसीलों और थानों के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने प्रशासनिक अधिकारियों को यह सुझाव दिया है कि राजस्व मामलों के निस्तारण में होने वाले विलंब को प्रभावी तौर पर रोका जाए तथा निस्तारण की कार्यवाही को तेजी के साथ और अंतिम रूप से सुनिश्चित किया जाए। इससे जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान तो सुनिश्चित होगा ही, कानून व्यवस्था की दो तिहाई समस्याओं का स्वतः समाधान भी इसी के साथ सुनिश्चित हो सकेगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध की घटनाओं पर रोकथाम भी अपने आप सुनिश्चित हो सकेगी। इसीलिए उन्होंने प्रशासनिक अमले को सुझाव के साथ कड़ाई से इस मंतव्य का अनुपालन करने के कई निर्देश अपने पिछले निरीक्षणों के दौरान दिए हैं, जिसमें मामलों के फौरी निस्तारण के साथ शिकायतकर्ताओं को निस्तारण की समयबद्ध सूचना दिए जाने की व्यवस्था भी एक अहम निर्देश है। तहसील दिवस के निस्तारित मामलों को थाना दिवसों में भी निपटाए जाने का यह निर्देश भी इसी कवायद की एक मजबूत कड़ी है। इलाहाबाद मंडल के समस्त जिलाधिकारियों और पुलिस प्रमुखों को भेजे गए इस पत्र में यह भी कहा गया है कि थाना समाधान दिवसों के आयोजन का अंतर्निहित उद्देश्य जनसमस्याओं के समाधान में तेजी लाना है तथा इस उद्देश्य में सफलता तभी मिलेगी जब जनता को इस कार्यक्रम से भी व्यापकता से जोड़ा जा सकेगा। इसके लिए इन आयोजनों के पूर्व उनके कार्यक्रम और तिथियों का पूर्व प्रचार-प्रसार समाचार-पत्रों तथा अन्य माध्यमों से व्यापक तौर पर कराए जाने का निर्देश दिया गया है जिससे इन कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा जनता अपनी समस्याएं प्रस्तुत कर सके और उन समस्याओं पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्यवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि थाना समाधान दिवस में तहसील दिवस के जो अवशेष प्रकरण निस्तारित किए जाएं, उनका ब्योरा थाना समाधान दिवस के रजिस्टर में तहसील दिवस के अवशेष प्रकरण के नाम से दर्ज किया जाए। इसी प्रकार जो मामले तहसील दिवस या थाना समाधान दिवस में निस्तारित किए जा चुके हैं उनको भी जनता के सूचनार्थ प्रचारित किया जाए जिससे जनता को अपने से संबंधित निस्तारित मामलों की समुचित जानकारी प्राप्त हो सके। इससे शासन की कार्यशैली पर एक जनविश्वास स्थापित किया जा सकेगा। उन्होंने इन आयोजनों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आयोजन स्थल के किसी, सुदृश्य स्थान पर आयोजन से सम्बन्धित बड़े बैनर तथा सूचना-पट्ट लगाए जाने के निर्देश भी दिए हैं।