हाथरस। हलवाई खाना से वृद्धा के अपहरण के तीनों आरोपितों को महज तीन घंटे में दबोचकर वृद्धा को सकुशल बरामद करने पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को एसपी सहित पुलिस टीम को सम्मानित किया।11 अक्टूबर की शाम को वृद्धा सुनीता दीक्षित का अपहरण कर लिया गया था। एसपी विनीत जायसवाल ने कोतवाली सदर, एसओजी और सर्विलांस टीम को पर्दाफाश करने के लिए लगाया। तीन घंटे के अंदर ही तीनों आरोपितों को दबोचकर वृद्धा को मुक्त करा लिया था। शनिवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने कोतवाली सदर में कार्यक्रम आयोजित करके तीनों टीमों के अलावा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी रुचि गुप्ता, मनोज शर्मा को सम्मानित किया। संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक बागला ने बताया कि जिले की पुलिस टीम ने एसपी के निर्देशन में सराहनीय कार्य किया है। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री योगेंद्र कुमार शर्मा योगा पंडित, कार्यकारिणी सदस्य गोविद कुमार अग्रवाल, महामंत्री कपिल अग्रवाल, नगर अध्यक्ष पदम कुमार अग्रवाल, युवा संगठन के जिलाध्यक्ष अरूण कुलश्रेष्ठ, महामंत्री ललतेश कुमार गुप्ता, विनोद मित्तल, प्रेम प्रकाश शर्मा, गिर्राज किशोर गुप्ता, राज कुमार वर्मा मौजूद रहे।