Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिलाये स्वयं को पहचानें व आगे बढें

महिलाये स्वयं को पहचानें व आगे बढें

हाथरस।महिला कल्याण विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव, मिशन शक्ति की कार्ययोजना एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनानंतर्गत घरेलू महिलाओ का अभिमुखीकरण नामक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी एवं सम्बंधित पैम्पलेटस का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी  डी0के0सिंह के नेतृत्व में महिला कल्याण अधिकारी  मोनिका गौतम द्वारा निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, रानी लष्मीबाई एवं बाल सम्मान कोष, 181महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर, स्पॉन्सरशिप, फॉस्टरकेयर, आदि योजनाओं के विषय मे बताया गया तथा उपश्थित महिलाओं से उनकी विभिन्न समस्याओं के विषय मे जानकारी ग्रहण कर समाधान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओ को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने, अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाने, बेटे एवं बेटी में कोई अंतर न रखने तथा बेटीयों को भी उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान कराए जाने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही बताया गया कि बेटी का विवाह 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद ही करें। इस अवसर पर जिला समन्वयक ज्योति तोमर आंगनवाड़ी नेत्रवती एवं पूनम, रिंकी, सीमा, सत्यवती, कमलेश, ममता, नीतू, संजना, रूबी लता आदि घरेलू महिलाएं एवं बालिकाएं उपश्थित रहीं।