हाथरस। आगरा में जिस प्रकार एक दलित बाल्मीकि युवक की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी जाती है और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जब उस परिवार का दुख बांटने जाती है तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है और कांग्रेसियों के साथ अभद्रता की जाती है। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जो विधायक भी है उनके साथ धक्का-मुक्की पुलिस द्वारा की जाती है। शासन प्रशासन के तानाशाह रवैया के विरोध एवं मृतक की आत्मा शांति व शोकाकुल परिवार को धैर्य और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कायर्वाही की मांग को लेकर कांग्रेस ने महर्षि बाल्मीकि महाराज के मंदिर नगला बेलनशाह में मौन धरना दिया और कैंडल मार्च निकाला।
जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आज महर्षि बाल्मीकि जयंती पर जहां दुनिया महर्षि को पूज रही है वहीं आज एक बाल्मीकि की हत्या पुलिस कस्टडी के अंदर कर दी जाती है। जो पुलिस रखवाली के लिए बनी है, वह पुलिस हत्यारी हो गई है। क्योंकि उत्तर प्रदेश में कानून नाम की कोई व्यवस्था नहीं है। खुद यहां के मुखिया को प्रदेश की चिंता न होकर केवल और केवल अपनी कुसीर् बचाने की चिंता है।
कैंडल मार्च में महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष बीना गुप्ता एड., यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मथुरा प्रसाद, शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कदर्म, पिछड़ा वगर् के अध्यक्ष विष्णु कुमार, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जितेंद्र गौतम एड., एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विकास चौधरी, सादाबाद के नगर अध्यक्ष अनुज शर्मा, जैनुद्दीन जैन एड., जिला उपाध्यक्ष ऋषि पाल , रणवीर चौधरी, गुड्डू कुशवाहा, कपिल कुशवाहा, रूप किशोर गौतम, राजा घरे, अजय बाल्मीकि, संजय कप्तान, श्रीपाल जाटव, भूमि बघेल, टीकम पहलवान, साबिर अली के अलावा तमाम बाल्मीकि समाज के लोग मौजूद थे।